नई दिल्ली. Hans Raj Hans On JNU PM Narendra Modi: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद और कलाकार हंस राज हंस ने शनिवार को कहा कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) का नाम बदलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर मोदी नरेंद्र यूनिवर्सिटी (MNU) कर दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं तो कहता हूं कि जेएनयू का नाम बदल कर MNU कर दो. मोदी के नाम पर भी तो कुछ होना चाहिए.
बीजेपी सांसद हंसराज हंस ने यह बात जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में एक समारोह के दौरान कही. उन्होंने कहा कि कहा, ‘खुशी इस बात की भी है कि कश्मीर अब सच में जन्नत होने वाला है. 370 वाला मामला सबको अच्छा लगा है. अब दुआ करो सब लोग अमन और प्यार से रहें. कम से कम बम नहीं चले. मेरी तो यही दुआ है कि बम ना चलाने पड़ें. बंदा इधर का मरे या उधर का, मारा जाता एक मां का बेटा ही है. चाहे बाद में परमवीर चक्र दें या धर्मवीर चक्र, मां का बेटा वापस नहीं आता.’
अप्रैल में भाजपा में शामिल हुए गायक-नेता हंस राज हंस, ने हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के गुगन सिंह और कांग्रेस के राजेश लिलोथिया को बड़े अंतर से मात दी थी. 1969 में स्थापित, JNU का नाम भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के नाम पर रखा गया था.
इस महीने की शुरुआत में, प्रधान मंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति के आदेश के माध्यम से भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द करने की घोषणा की थी.
कभी कट्टर दुश्मन रहे पाकिस्तान को इतनी तवज्जों देने को लेकर यूनुस सरकार की भारत…
छुट्टियों के बीच शिक्षा निदेशालय, दिल्ली ने स्पष्ट किया है कि इन अतिरिक्त कक्षाओं का…
रूसी सेना ने क्रिसमस के दिन भी यूक्रेन को नहीं बख्शा है। क्रिसमस वाले दिन…
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार 3…
बीएसएनएल की हाल ही में पहल आईएफटीवी (इंट्रानेट फाइबर टीवी) और आने वाली बीआईटीवी सेवा…
पाकिस्तान की एयरस्ट्राइक पर अफगानिस्तान भड़क गया है। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने पाकिस्तान एयरस्ट्राइक…