लुधियाना: शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बड़ी चुनौती दी है. दिल्ली सीएम का कहना है कि अगर उनके खिलाफ एक पैसे का भी भ्रष्टाचार पाया जाता है तो पीएम मोदी उन्हें सरेआम फांसी पर लटका दें. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ये बयान पंजाब के लुधियाना में दिया है.
दरअसल शुक्रवार को सीएम केजरीवाल लुधियाना शहर पहुंचे थे जहां उन्होंने 80 आम आदमी क्लीनिक समर्पित करने के बाद कार्यक्रम में जनता को संबोधित किया. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि मोदी सरकार ने उनके पीछे जांच एजेंसियां लगा रखी हैं ताकि केंद्र सरकार ये साबित कर सके कि केजरीवाल चोर है. दिल्ली के मुख्यमंत्री आगे कहते हैं कि उन्होंने(केंद्र सरकार) मेरे पीछे सीबीआई, ईडी, आयकर और पुलिस को लगा दिया. क्यों? उनका अब केवल एक ही उद्देश्य है कि किसी भी तरह ये साबित कर दिया जाए कि केजरीवाल चोर है और ये साबित कर पाएं कि वह भ्रष्टाचार में लिप्त है.
जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आगे कहा मैं मोदी जी को बताना चाहता हूं कि अगर केजरीवाल भ्रष्ट हैं तो इस दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि जिस दिन आप केजरीवाल के खिलाफ एक पैसे का भ्रष्टाचार पाएंगे, मुझे सार्वजनिक रूप से फांसी पर लटका दें. लेकिन यह ‘रोज-रोज की नौटंकी और तमाशा’ बंद करो. गौरतलब है कि बीते दिनों दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने केजरीवाल से पूछताछ की थी. इस मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहले ही जेल की सलाखों के पीछे हैं. इस बीच सीएम केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को चुनौती दी है.
कर्नाटक चुनाव: घोषणा पत्र में कांग्रेस का बड़ा ऐलान- बजरंग दल, PFI जैसे संगठन करेंगे बैन
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…