नई दिल्ली। नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताब कांत ने आज G20 को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने बताया है कि भारत को G20 की मेजबानी करने से क्या-क्या फायदा होगा। देश दुनिया के सामने रखेगा अपनी प्राथमिकता अमिताभ कांत ने बताया कि भारत को G20 की मेजबानी मिलना बहुत ही गर्व की बात […]
नई दिल्ली। नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताब कांत ने आज G20 को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने बताया है कि भारत को G20 की मेजबानी करने से क्या-क्या फायदा होगा।
अमिताभ कांत ने बताया कि भारत को G20 की मेजबानी मिलना बहुत ही गर्व की बात है और हमें इस अवसर को अच्छे से भुनाना है। ये पहली बार है भारत जब को अपनी प्राथमिकता को दुनिया के आगे लाएगा और सारे देश उस पर उसपर कमेंट करेंगे।
भारत ने ये डिसाइड किया है कि भारत जी20 की कुल 215 मीटिंग करेगा, जो कि देश के हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में किया जाएगा। इनका आयोजन देश के 56 शहरों में किया जाएगा, जिसको पहले ही चिन्हित कर लिया गया है। हमें अवसर मिला है कि हम इन शहरों को ट्रांसफॉर्म कर सकें। इन शहरों में बड़ा बदलाव लाया जा सकता हैं।
G20 की मीटिंग देश के जिन शहरों में होगा, उन शहरों को मौका मिलेगा की वो अपने यहां कि सांस्कृतिक परंपरा को दुनिया के सामने ला सकें। इसके साथ ही उनको अपने हैंडीकैप प्रोडक्ट ग्लोबल ब्रांड बनाने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही इन शहरों को टूरिजम का भी बढ़ावा मिलेगा। क्योंकि भारत का टूजिज्म और हैंडीकैप प्रोडक्ट्स में दुनिया के 2 प्रतिशत शेयर पर कब्जा है।