Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Hamas: हमास ने अर्धनग्न महिला को कार पर घुमाया था, अब फोटो खींचने वाली एजेंसी को दिलाया पत्रकारिता पुरस्कार

Hamas: हमास ने अर्धनग्न महिला को कार पर घुमाया था, अब फोटो खींचने वाली एजेंसी को दिलाया पत्रकारिता पुरस्कार

नई दिल्लीः इजरायल-हमास युद्ध के दौरान हमास आतंकियों ने इजरायल के 250 से अधिक नागरिकों को बंधक बनाया था। बंधक बनाए गए महिलाओं और युवतियों से हमास आतंकियों ने रेप और विभत्स व्यवहार किया था। इजरायल पर हमला के बाद गाजा लौटते वक्त हमास आतंकियों ने एक गाड़ी पर अर्धनग्न युवती को घुमाया था। दुनिया […]

Advertisement
Hamas: हमास ने अर्धनग्न महिला को कार पर घुमाया था, अब फोटो खींचने वाली एजेंसी को दिलाया पत्रकारिता पुरस्कार
  • March 29, 2024 10:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्लीः इजरायल-हमास युद्ध के दौरान हमास आतंकियों ने इजरायल के 250 से अधिक नागरिकों को बंधक बनाया था। बंधक बनाए गए महिलाओं और युवतियों से हमास आतंकियों ने रेप और विभत्स व्यवहार किया था। इजरायल पर हमला के बाद गाजा लौटते वक्त हमास आतंकियों ने एक गाड़ी पर अर्धनग्न युवती को घुमाया था। दुनिया में आलोचना का केंद्र बनी यह तस्वीर अब एक इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी को पत्रकारिता पुरस्कार दिलाया है।

हमास ने महिलाओं पर किया था अत्याचार

बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर हमला किया था। इस हमले में हमास ने काफी खूनखराबा किया और 250 से अधिक इजरायल के महिलाओं-पुरुषों को बंधक बनाया था। महिलाओं के साथ काफी भयानक तरीके से दुर्व्यवहार की तस्वीरें सामने आई थी। तमाम महिलाओं के साथ रेप किया और उनकी हत्याएं कर दी गई थी। उनके शवों के साथ हैवानियत की गई थी। खौफ पैदा करने के लिए आतंकी ने एक युवती को नंगा करके उसे गाड़ी पर घुमाया था।

Advertisement