Hamas attacked on Israel: इजरायल में हए आतंकी हमले को लेकर भारत ने जारी की एडवायजरी

नई दिल्लीः आतंकी संगठन ने आज सुबह यानी 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला कर दिया। इजरायल पर लगभग पांच हजार रॉकेट दाग दिए। इजरायल सिटी के मेयर ने कहा कि हमले मे करीब पांच लोगों कि मौत हुई है और 100 से अधिक लोग घायल है। हमले के बाद इजरायल के वायुसेना ने जवाबी कार्रावाई करते हुए गाजा पट्टी स्थित हमास के ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया है। वहीं इस हमले के बाद इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि है कि हमास के आतंकियों को बड़ी कीमत चुकानी होगी। इस सबके बीच भारत ने इजरायल में रहने वाले भारतीय नागरिकों के लिए एडवाजयरी जारी की है।

भारत ने जारी की एडवाजयरी

इजरायल और हमास के टकराव के बीच भारतीय दूतावास ने भारत के नागरिकों की सुरक्षा को लेकर एडवाजयरी जारी की है। दूतावास ने लोगों ने से अपील किया है कि बहुत जरुरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें। बेवजह संवेदनशील इलाकों में जाने से बचें और स्थानिय अधिकारियों से जारी सिक्योरिटी प्रोटोकॉल पर भी पूरा ध्यान दें। दुतावास की तरफ से जारी बयान में ये भी कहा गया है कि इजरायल होम फ्रंड कमांड की वेबसाइट पर जारी अहम सूचनाओॆ का भी ध्यान रखें। साथ ही विदेश मंत्रालय की तरफ से हेलपलाईन नंबर +97235226748 और कॉन्सुलेट की ई-मेल आईडी- consl.telaviv@mea.gov.in भी जारी की गई है।

आतंकियों को किमत चुकानी होगीः पीएम नेतन्याहू

शनिवार सुबह हमास की तरफ से दनादन दागे गए रॉकेट हमलों के बाद इजरासल के प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होने एक्स पर लिखा कि इजारायल पर आतंकी हमला हुआ है। हमले कितने चिंताजनक हैं, इसका अंदाजा प्रधानमंत्री के बयान से होता है। उन्होंने ये भी कहा कि मध्य पूर्वी देश और इजरायल की बीच युद्ध हो सकता है।

साथ ही उन्होंने कहा कि आतंकियों को इस हमले की बड़ी कीमत चुकानी होगी। इजरायस इसका माकूल जवाब देगा। बता दें कि शनिवार सुबह हमास ने इजरायल पर आतंकी हमला कर दिया। हमास की तरफ से 20 मिनट में पांच हजार रॉकेट दागे गए। जिसमें पांच लोगों कि मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हुए है।

Tags

gazagaza rocket attacksHamashamas newsinkhabarisraelisrael rocket attackisrael rocket firepalestine israel conflictpalestine news
विज्ञापन