पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के संस्थापक जीतनराम मांझी ने चुनावी राजनीति से संन्यास का ऐलान कर दिया है. मांझी ने कहा है कि वे अब भविष्य में कोई भी चुनाव नहीं लड़ेंगे. पूर्व सीएम ने यह ऐलान ऐसे वक्त में किया है जब उम्मीद जताई जा रही थी कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में एनडीए के बैनर तले वे अपनी किस्मत आजमाएंगे.
जीतनराम मांझी ने उम्र का हवाला देते हुए अब चुनाव न लड़ने का फैसला किया है. उन्होंने कहा है कि अब उनकी उम्र 79 साल हो गई हहै और 75 साल के बाद किसी राजनेता को चुनाव नहीं लड़ना चाहिए. मांझी ने कहा कि अगर अब वे चुनाव लड़ेंगे तो ये उनके सिद्धांतों के खिलाफ होगा. उनके ऐलान के साथ ही अब साफ हो गया है कि जीतनराम मांझी आगामी आम चुनाव में किसी भी सीट से उम्मीदवार नहीं होंगे.
बता दें कि जीतनराम मांझी कुछ दिनों पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दौरे पर आए थे. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए मांझी ने कहा था कि वे 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करने के लिए आए थे. इसके साथ ही मांझी ने कहा कि एनडीए गठबंधन में हमारी पार्टी को जितनी भी सीटें लड़ने के लिए मिलेगी, हम उन सभी सीटों पर जीत के लिए हर संभव कोशिश करेंगे.
Delhi: गृहमंत्री अमित शाह से मिले जीतनराम मांझी, कहा- अब NDA में है HAM
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…