Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Halwa Ceremony: बजट सत्र से पहले हलवा रस्म, वित्त मंत्री ने अपने हाथों से बांटा

Halwa Ceremony: बजट सत्र से पहले हलवा रस्म, वित्त मंत्री ने अपने हाथों से बांटा

नई दिल्लीः अंतरिम केंद्रीय बजट 2024 के लिए बजट तैयारी प्रक्रिया के अंतिम चरण अंतिम रुप देने से पहले आज नॉर्थ ब्लॉक में हलवा सेरेमनी का आयोजन किया गया। हलवा सेरेमनी के दौरान केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत कराड मौजूद रहें। बता दें कि […]

Advertisement
Halwa Ceremony: बजट सत्र से पहले हलवा रस्म, वित्त मंत्री ने अपने हाथों से बांटा
  • January 24, 2024 9:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः अंतरिम केंद्रीय बजट 2024 के लिए बजट तैयारी प्रक्रिया के अंतिम चरण अंतिम रुप देने से पहले आज नॉर्थ ब्लॉक में हलवा सेरेमनी का आयोजन किया गया। हलवा सेरेमनी के दौरान केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत कराड मौजूद रहें। बता दें कि बजट तैयार करने की लॉक-इन प्रक्रिया शुरू होने से पहले हर साल एक हलवा सेरेमनी का आयोजन किया जाता है।

क्यों किया जाता है हलवा सेरेमनी

यह हलवा समारोह इस बात को दर्शाता है कि बजट को अंतिम रूप दिया जा चुका है और इसके छपने का काम शुरू हो चुका है। इस समारोह में बड़ी संख्या में बजट तैयार करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट किया जाता है। दरअसल, वित्त मंत्रालय के बजट विभाग के जितने भी अधिकारी बजट बनाने के कामों में लगे होते हैं, उन्हें संसद में बजट पेश होने तक अपने परिवारवालों से संपर्क नहीं करने दिया जाता। ऐसे में सरकार उनकी मेहनत को लेकर आभार प्रकट के लिए हलवा सेरेमनी का आयोजन करती है।

कैसे मनाई जाती है हलवा समारोह ?

मीठी शुरुआत कर हलवा सेरेमनी परंपरा के तौर पर बजट पूर्व कार्यक्रम है जिसे बजट की छपाई से पहले मनाया जाता रहा है। कहा जाता है लंबे वक्त तक चलने वाली बजट बनाने की प्रक्रिया की समाप्ति के बाद मीठा खाकर बजट की छपाई को औपचारिक रूप से हरी झंडी दिखाई जाती है। बता दें कि वित्त मंत्री कढ़ाई को हिलाती हैं और अधिकारियों को हलवा परोसकर बजट के लिए हरी झंडी दिखाई जाती है। यह कार्यक्रम वित्त मंत्रालय के नॉर्थ ब्लॉक के बेसमेंट में होता है, जहां बजट की छपाई के लिए एक विशेष प्रिंटिंग प्रेस है।

ये भी पढ़ेः

Advertisement