22 जनवरी को पूरे देश में आधे दिन की छुट्टी, केंद्र सरकार ने जारी किया आदेश

नई दिल्ली: यूपी के अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरे देश में आधे दिन की छुट्टी रहेगी. केंद्र सरकार ने आज इसका आदेश जारी किया है. केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश पत्र में कहा गया है कि कर्मचारियों की भारी भावना और उनके अनुरोध को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार ने प्राण प्रतिष्ठा के दिन आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है.

केंद्रीय कर्मचारियों को मिला तोहफा

बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी 22 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे तक पूरे देश में सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालयों, केंद्रीय संस्थानों और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठानों में आधे दिन की छुट्टी रहेगी. जानकारी के मुताबिक ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि कर्मचारी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देख सकें.

PM मोदी ने लिया मंत्रियों से फीडबैक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियों को लेकर सभी मंत्रियों से फीडबैक लिया है. इसके साथ ही उन्होंने मंत्रियों से प्राण प्रतिष्ठा के दिन दीवाली जैसा उत्सव मनाने के लिए कहा है. मंत्रियों से कहा गया है कि वे 22 जनवरी को अपने घरों में दीपक प्रज्ज्वलन करें और गरीब लोगों को खाना खिलाएं. इसके साथ ही सभी सांसदों से कहा गया है कि वे 22 जनवरी के बाद अपने संसदीय क्षेत्रों के लोगों को ट्रेनों के जरिए अयोध्या के लिए रवाना करें.

यह भी पढ़ें-

पीएम मोदी ने जारी किया राम मंदिर का डाक टिकट, 20 से अधिक देशों के टिकट शामिल

Tags

Ayodhyaayodhya ram mandircentral governmenthalf day holiday on 22 JanuaryinkhabarPM modiRam Mandir NewsRam Mandir Pran PratishthaRam Mandir Pran Pratishtha News
विज्ञापन