नई दिल्ली/देहरादून: उत्तराखंड के हल्द्वानी में बीते 8 फरवरी को हुई हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उत्तराखंड पुलिस काफी वक्त से मलिक की तलाश कर रही थी. इस बीच आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में उत्तराखंड पुलिस ने अब्दुल मलिक को धर दबोचा है.
बता दें कि उत्तराखंड पुलिस ने बनभूलपुरा में आठ फरवरी को हुई हिंसा का मुख्य साजिशकर्ता अब्दुल मलिक को बनाया गया था. इसके आधार पर ही पुलिस और प्रशासन कार्रवाई में जुटा है. मालूम हो कि बनभूलपुरा में जिस जगह पर नगर निगम व प्रशासन की टीम अतिक्रमण तोड़ने गई थी, वो अब्दुल मलिक के ही कब्जे में थी. उस वक्त हुई हिंसा और आगजनी में नगर निगम की करीब ढाई करोड़ रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंचा था.
जानकारी के मुताबिक बनभूलपुरा में पथराव और हिंसा के दौरान हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए नगर निगम ने अब्दुल मलिक को नोटिस भी भेजा था. लेकिन मलिक की ओर से नोटिस का कोई जवाब नहीं मिला. अब तहसील के जरिये नुकसान की भरपाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. तहसीलदार सचिन कुमार ने जावकारी दी कि वसूली की प्रक्रिया की शुरूआत हो गई है. आरोपी को 7 दिन का नोटिस भेजा गया है. अगर जवाब नहीं मिला तो फिर अचल संपत्ति को कुरंक करने की कार्रवाई की जाएगी.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…