नई दिल्लीः हल्द्वानी में हुई हिंसा की घटना के बाद सीएम धामी सख्त रवैया अखतियार कर चुके और लगातर एक्शन ले रहे हैं। सोमवार यानी 12 फरवरी को वो हरिद्वार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने देवपुरा चौक से चंद्रचार्य चौक तक रोड शो निकाला और हरिद्वार वासियों को 1108 करोड़ रुपए की 158 परियोजनाओं की सौगात दी। इसके बाद वो नारी शक्ति महोत्सव में शामिल हुए। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने हल्द्वानी के लोगों के लिए अमह घोषणा की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम में कहा कि हल्द्वानी में जिस तरह अराजक तत्वों द्वारा हमारे पुलिसकर्मियों और पत्रकारों को निशाना बनाया गया, वह निदंनीय है। उन्होंने कहा कि हम इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही करेंगे। इस षड़यंत्र को रचने वाले कुछ लोग पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं और जो भी इस षड़यंत्र के पीछे थे, उन्हें भी जल्द सबके सामने लाएंगे। उन्होंने कहा कि बनभूलपुरा, हल्द्वानी में जिस जगह से अवैध अतिक्रमण हटाया गया वहां पर अब पुलिस थाने का निर्माण किया जाएगा।
उपद्रवियों और दंगाइयों के लिए हमारी सरकार का यह साफ संदेश है कि देवभूमि की शांति से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा, ऐसे उपद्रियों के लिए उत्तराखण्ड में कोई स्थान नहीं है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि दशकों तक इस देश पर राज करने वाले एक विशेष दल ने सिर्फ और सिर्फ परिवारवाद की राजनीति कर वोटबैंक तक अपने आपको सीमित रखा लेकिन, हमारे लिए वोटबैंक से ज्यादा जनता से किए गए वादों को पूरा करना है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों को हमारे द्वारा किए वादों को पूरा करना भी खल रहा है, तभी ये षड्यंत्र के तहत हमारे शांतिपूर्ण प्रदेश का माहौल खराब करने में जुट हुए हैं।
ये भी पढ़ेः
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…
कानपुर में बीच सड़क पर एक महिला की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया…
गोवा में एक होमस्टे मालिक ने हाल ही में अपने मेहमानों के साथ अपना भयावह…
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…