देहरादून/नई दिल्ली। हल्द्वानी स्थानीय बनभूलपुरा के मलिक का बगीचा इलाके में सरकारी जमीन पर बने मदरसे को तोड़ने पहुंची नगर निगम की टीम पर भू- माफिया के लोगों ने हमला बोल दिया। यहां पुलिस फोर्स पर शरारती तत्वों द्वारा पथराव किया गया। बता दें कि 10 दिन पहले निगम ने भू-माफिया से सरकारी जमीन छुड़ाई है। इस घटना के बाद अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। बता दें कि इस बैठक में चीफ सेक्रेटरी, डीजीपी समेत कई अफसर मौजूद हैं।
इस मामले पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मामले में जांच होगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, बनभूलपुरा इलाके में नगर निगम की टीम एक अवैध मदरसे को ध्वस्त करने पहुंची थी कि उस पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान पुलिस पर भी पथराव हुआ और उपद्रवी तत्वों ने बनभूलपुरा थाने को चारों ओर से घेर लिया। बता दें कि इस हमले में कई पुलिस कर्मियों को चोट लगी है।
नगर निगम की टीम में नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह समेत पुलिस कर्मी तथा अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद थे। इसी बीच आसपास के मकानों से पथराव शुरू हो गया। बता दें कि यहां महिलाओं ने पहले निगम टीम को रोकने की कोशिश की थी।
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए…
अमेरिकी राज्य टेनेसी की एक स्कूल शिक्षिका को अपने घर में 12 वर्षीय लड़के के…
मीका सिंह और राखी सावंत फिर से दोस्त बन गए हैं। मीका ने अब एक…
असिस्टेंट मैनेजर के ग्रेड-A पोस्ट के लिए ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन किया गया था। इसमें…
महाराष्ट्र में जिस नेता के पार्टी बदलने की चर्चा तेज है, उसका नाम छगन भुजबल…
पाकिस्तान ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से वनडे सीरीज में शिकस्त दी।…