नई दिल्लीः हल्द्वानी में अवैध मदरसा के ध्वस्त होने के बाद बवाल हुआ और इस दौरान आगजनी भी हुई। अब इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है और हंगामा मचाने वालों को गोली मारने का आदेश दिया है। इस समय बिगड़ते हालात को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने […]
नई दिल्लीः हल्द्वानी में अवैध मदरसा के ध्वस्त होने के बाद बवाल हुआ और इस दौरान आगजनी भी हुई। अब इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है और हंगामा मचाने वालों को गोली मारने का आदेश दिया है। इस समय बिगड़ते हालात को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने हल्द्वानी में कर्फ्यू घोषित कर दिया है। इसके साथ ही दंगा करने वालों के खिलाफ UAPA के अंतर्गत कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। बता दें कि सीएम धामी ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ हालात की समीक्षा की और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। वहीं, उत्तराखंड सरकार ने घटना के बाद इलाक में पैरामिलिट्री फोर्स बुलाई है।
जानकारी दे दें कि इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि न्यायालय द्वारा दिए गए आदेशों के क्रम में प्रशासन की टीम अवैध अतिक्रमण को हटाने गई थी और वहां पर अराजक तत्वों के साथ पुलिस की झड़प हुई है। इस दौरान पुलिस और प्रशासन के लोगों को कई चोट आई हैं। इस समय सभी से शांति बनाने की अपील की जाती है। फिलहाल कर्फ्यू लगा दिया गया है और जिन्होंने आगजनी की है उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Haldwani violence | Curfew imposed in Haldwani City area. The order came into effect at 9 pm tonight and will remain in place until further orders. #Uttarakhand pic.twitter.com/4438rPmv3r
— ANI (@ANI) February 8, 2024
दरअसल, थाना बनभूलपुरा के पास मलिक के बगीचे में अवैध मदरसे और नमाज स्थल को तोड़ने के दौरान बवाल हुआ था। वहां जब नगर निगम की टीम जेसीबी लेकर पहुंची तो, वहां पर मौजूद उपद्रवियों ने प्रशासन, पुलिस और पत्रकारों के ऊपर पत्थर बाजी की। जिस कारण कई कई पुलिसकर्मी घायल हुए और उन लोगों ने पुलिस, नगर निगम और पत्रकारों की गाड़ियों में भी आग लगा दी।