उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित हज हाउस की दिवारों पर भगवा रंग करने के मामले में योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सूबे के हज समिति के सचिव आरपी सिंह को पद से हटा दिया गया है. यह कार्रवाई अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी के निर्देश पर की गई है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित हज हाउस की दिवारों पर भगवा रंग करने के मामले में योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सूबे के हज समिति के सचिव आरपी सिंह को पद से हटा दिया गया है. यह कार्रवाई अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी के निर्देश पर की गई है. दरअसल, हज हाउस समिति के भगवाकरण मामले में सरकार बैकफुट पर आ गई थी. बता दें कि हज हाउस की दिवारों पर भगवा रंग कर दिया गया था जिस वजह से राज्य सरकार पर सवाल खड़े हो गए थे.
इस मामले को लेकर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने लक्ष्मीनारायण चौधरी सचिव आरपी सिंह को नोटिस भेजा था. दरअसल, नोटिस के जरिए हज हाउस के विभागीय सहमति के बगैर भगवाकरण पर स्पष्टीकरण मांगा गया था. जिस के बाद अब सरकार ने कार्रवाई करते हुए सचिव आरपी सिंह को पद से निकाल दिया. बताते चलें कि बीते दिनों हज हाउस की दिवारों पर भगवा रंग कर दिया गया. यह बात आग की तरह फैल गई, लोगों ने राज्य सरकार को घेरना शुरु कर दिया. जिसके बाद हज हाउस की दीवारों को भगवा रंग में रंगे जाने के बाद उसपर फिर से पुताई कर दी गई. वहीं
हज समिति के सचिव आरपी सिंह ने रंग के लिए ठेकेदार को जिम्मेदार ठहराया है. एक पत्र जारी कर आरपी सिंह ने कहा कि हज समिति द्वारा कार्यालय की रंगाई पुताई का कार्य ठेकेदार को दिए निर्देश के मुताबिक कराया जा रहा था. आरपी सिंह ने पत्र में लिखा है कि मौके का निरीक्षण करने पर पाया गया कि जो कलर बाउंड्रीवॉल पर करने के लिए कहा गया था उसमें कलरिंग को गाढ़ा कर दिया गया था, जो निर्देशों के विपरीत था. इसे तत्काल संज्ञान में लेकर निर्देशों के अनुसार कार्य को सुधारने के लिए कह दिया गया है. मामले में ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. वहीं राज्य सरकार की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही थी. सूबे की बीजेपी सरकार पर भगवा रंग कराने के आरोप लगाए गए. जिसके बाद इस मामले की जांच के आदेश दिए गए थे.
नरेंद्र मोदी सरकार ने खत्म की हज सब्सिडी, अब अपने पैसे से मक्का-मदीना जाएं मुसलमान
https://www.youtube.com/watch?v=wWQ2iOZ8jW4