नई दिल्लीः कांग्रेस ने गुरुवार को नागपुर में रैली के दौरान क्राउडफंडिंग के लिए कुर्सियों के पीछे बारकोड लगाए। पार्टी ने हाल ही में डोनेट फॉर देश (देश के लिए दान) अभियान आरभं किया है। इसी के तहत ‘है तैयार हम’ रैली के दौरान वहां मौजूद लोगों से दान देने का आग्रह किया गया।
कुर्सियों के पीछे लगे पैम्फलेट में बारकोड के साथ राहुल गांधी की फोटो भी लगी हुई थी। पैम्फलेट में कैप्शन के तौर पर लिखा था, ‘एक बेहतर भारत के निर्माण के लिए 138 वर्ष के इस संघर्ष में कांग्रेस को आपकी आवश्यकता है। भारत को आपकी जरूरत है। स्कैन करके दान करें।’ इसके साथ यह भी बताया गया कि दान देने वाले पांच भाग्यशाली लोगों को एक सर्टिफिकेट के साथ पुरस्कृत भी किया जाएगा। ‘है तैयार हम’ रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भरोसा जताया कि सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस अगले वर्ष चुनाव में महाराष्ट्र और पूरे देश में जीत हासिल करेगी। उन्होंने बताया, यह विचारधाराओं की लड़ाई है। हम एक साथ महाराष्ट्र और देश में चुनाव जीतेंगे। कांग्रेस नेता ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि देश में यह दो विपरित विचारधाराओं के बीच की जंग है।
राहुल ने कहा, लोगों को लगता है कि यह राजनीतिक लड़ाई है। सत्ता की लड़ाई है यह सच है, लेकिन इस लड़ाई की नींव दो विपरित विचारधारा से जुडी है। मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, मुझे लगता है कि आज पूरे देश की नजर कांग्रेस पार्टी पर है। कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी ने यह संदेश दिया है कि हम संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए पूरे तरीके से तैयार हैं।
बताया जा रहा है कि 2025 के पहले महीने यानी जनवरी में कभी भी नए…
60 हजार रुपयों के लिए नवजात शिशु को बेचकर पिता ने नई मोटरसाइकिल खरीद ली।…
समाज सड़ रहा है. जिस समाज में महिलाओं को देवी का रूप माना जाता है,…
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और हरियाणा…
19 साल की एक लड़की जो दिव्यांग है और खुद को ग्रेजुएट बताती है. खास…
लखनऊ में क्रिसमस के मौके पर एक अजीबों-गरीब मामला सामने आया है. जहां एक घर…