Advertisement

प्री मॉनसून : MP में मौसम बना आफत, आंधी और बारिश के बीच 80 श्रद्धालु रोपवे पर फंसे

इंदौर, प्री-मानसून का असर उत्तर और मध्य भारत में अब दिखने लगा है. मौसम बदलने के साथ ही आंधी-पानी का दौर भी शुरू हो गया है. इस दौरान सोमवार को मैहर में माता शारदा के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की जान खतरे में आ गई, शारदा मंदिर का रोपवे बीच रास्ते में ही रुक गया […]

Advertisement
प्री मॉनसून : MP में मौसम बना आफत, आंधी और बारिश के बीच 80 श्रद्धालु रोपवे पर फंसे
  • May 23, 2022 7:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

इंदौर, प्री-मानसून का असर उत्तर और मध्य भारत में अब दिखने लगा है. मौसम बदलने के साथ ही आंधी-पानी का दौर भी शुरू हो गया है. इस दौरान सोमवार को मैहर में माता शारदा के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की जान खतरे में आ गई, शारदा मंदिर का रोपवे बीच रास्ते में ही रुक गया और उसमें सवार श्रद्धालु आसमान में ही फंस गए. मौसम बिगड़ते ही बिजली जाने से रोपवे की ट्रॉलियां बीच रास्ते में अटक गईं, काफी देर तक हवा में रहने के बाद जब बिजली आई तो रोपवे को फिर से संचालित किया गया, गनीमत रही कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ, खबरें हैं कि सभी श्रद्धालुओं को सही-सलामत बचा लिया गया है.

मध्य प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी

मध्य प्रदेश में मौसम ने करवट बदली है, रविवार को प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है. इसके अलावा मलाजखंड, जबलपुर, ग्वालियर, सतना और खजुराहो में कुछ इलाकों में तेज़ बारिश हुई है. वहीं, भोपाल, रीवा, सागर, चंबल, जबलपुर, कटनी, उमरिया, बालाघाट, अनूपपुर, शहडोल, ग्वालियर, दतिया और शिवपुरी में शाम तक हल्के बादल और गरज-चमक होने की संभावनाएं हैं, साथ ही अगले 24 घंटे के लिए भारी बारिश और बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है.

दिल्ली में भी बदला मौसम

जानकारी के मुताबिक, सोमवार की सुबह दिल्लीवासियों की नींद आंधी-तूफ़ान और बारिश के बीच खुली, जिसने लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली. वहीं, इस आंधी-तूफ़ान और बारिश के चलते राजधानी के कुछ हिस्सों में पेड़ उखड़ गए और आईटीओ, डीएनडी और एम्स जैसे जगहों पर लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग का कहना है कि यह ये इस मौसम का पहला मध्यम-तीव्रता वाला तूफान था.

वहीं, दमकल विभाग के मुताबिक, पश्चिमी दिल्ली के ज्वालापुरी में एक घर गिरने से तीन लोग घायल हो गए, हालांकि उन्हें मामूली चोटें ही आई. फिलहाल तीनों को इलाज के लिए संजय गाँधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, ज्वालापुरी में तड़के 5.51 बजे एक मकान गिरने की सूचना मिली थी, जिसके बाद तुरंत ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुँच गई है. इसी तरह, उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी में भी एक मकान ढहने की जानकारी मिली थी. दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि दोनों ही घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.

 

दिल्ली बारिश: तेज हवा के चलते गिरे 100 से ज्यादा पेड़, कहीं गिरी छत तो कहीं सड़कें जाम, दिल्ली में बारिश से कोहराम

Advertisement