आंध्र में कांग्रेस सरकार होती तो अब तक… तिरुपति प्रसाद मामले में हिंदुओं ने BJP से पूछे तीखे सवाल

तिरुपति/अमरावती/नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के प्रसाद में पशुओं की चर्बी मिलने के मामले में बवाल बढ़ता जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) इसे लेकर भड़की हुई है. बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने इस मामले को लेकर आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू से फोन पर बात की […]

Advertisement
आंध्र में कांग्रेस सरकार होती तो अब तक… तिरुपति प्रसाद मामले में हिंदुओं ने BJP से पूछे तीखे सवाल

Vaibhav Mishra

  • September 20, 2024 9:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

तिरुपति/अमरावती/नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के प्रसाद में पशुओं की चर्बी मिलने के मामले में बवाल बढ़ता जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) इसे लेकर भड़की हुई है. बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने इस मामले को लेकर आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू से फोन पर बात की है. इस बीच सोशल मीडिया इसे लेकर हिंदू समाज के अंदर काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है.

हिंदुओं ने उठाया ये सवाल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हिंदुओं ने तिरुपति मामले को लेकर बड़ा सवाल उठाया है. कई लोगों ने इस मामले में बीजेपी को कटघरे में खड़ा किया है. लोगों का कहना है कि क्या आंध्र प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार होती तब भी बीजेपी इस तरह से मामले को हैंडल करती. मालूम हो कि आंध्र प्रदेश में बीजेपी की सहयोगी पार्टी तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) की सरकार है.

अब FSSAI करेगी जांच

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने इस विवाद पर कहा कि जैसे ही मुझे खबर मिली मैंने चंद्रबाबू नायडू से बात की है. उनसे इस बारे में जानकारी ली. मैंने उनसे कहा है कि उनके पास जो रिपोर्ट है, वो हमें भेज दें. हम इसकी जांच कराएंगे। राज्य नियामक से भी बात करेंगे कि उनका क्या कहना है. रिपोर्ट की पूरी तरह से जांच के बाद ही सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए उचित कार्रवाई होगी. FSSAI के दायरे में जो भी आएगा, उसके तहत कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें-

तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिला बीफ टैलो क्या है, ये कैसे तैयार होता है?

Advertisement