नई दिल्ली/इम्फाल। मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी के मामले पर आज संसद में जमकर हंगामा हुआ. विपक्षी पार्टियां इस मामले को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला कर रही हैं. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सच में मणिपुर के हालात पर गुस्सा हैं तो उन्हें तुरंत राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को हटा देना चाहिए.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मणिपुर के हालात को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, ‘आपने कल संसद के अंदर कोई बयान नहीं दिया. यदि आप क्रोधित होते तो कांग्रेस शासित राज्यों के साथ झूठी समकक्षता बनाने के बजाय सबसे पहले अपने मणिपुर के मुख्यमंत्री को बर्खास्त कर सकते थे. भारत आपसे अपेक्षा करता है कि आप आज संसद में एक विस्तृत बयान देंगे, न केवल एक घटना पर, बल्कि 80 दिनों की हिंसा पर, जिस पर राज्य और केंद्र में आपकी सरकार बिल्कुल असहाय और पश्चातापहीन दिख रही है.’
बता दें कि इससे पहले गुरुवार को संसद का मानसून सत्र शुरु होने से पहले पीएम मोदी ने मीडिया से बात की. इस दौरान मणिपुर के हालात को लेकर पहली बार सार्वजनिक तौर पर बयान दिया. उन्होंने मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई शर्मनाक हरकत पर दुख जताया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा हृदय इस वक्त क्रोध और पीड़ा से भरा हुआ है. प्रधानमंत्री ने मणिपुर की बेटियों के साथ जो हुआ है वो सभ्य समाज में नहीं होता है.
पीएम मोदी ने देश में कानून व्यवस्था को लेकर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा कि अपने प्रदेश में कानून को सर्वोपरि बनाओ और मुजरिमो से सख्ती से पेश आओ. खासकर मां और बेटियों की सुरक्षा को लेकर हमेशा जागरूक रहो, फिर चाहे किसी भी राज्य में किसी भी पार्टी की सरकार क्यों न हो. सभी को राजनीति से ऊपर उठकर संविधान और नारी सम्मान के लिए काम करना होगा. अंत में उन्होंने कहा कि गुनहगार कौन हैं, कितने हैं वो अलग बात है. परंतु इससे बेइज्जती पूरे देश की हो रही है.
‘डबल इंजन’ की सरकार से कैसा ‘ट्रबल’….मणिपुर की घटना पर CM बघेल ने मोदी सरकार को घेरा
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…