लोकसभा चुनाव निष्पक्ष होते तो मोदी फिर से नहीं बनते PM- अमेरिका में राहुल का एक और बड़ा दावा

नई दिल्ली: अमेरिका दौरे पर गए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लगातार अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं. पहले सिखों को लेकर विवादित बयान इसके बाद अब भारत के लोकसभा चुनाव को लेकर राहुल ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि आम चुनाव से पहले बीजेपी ने संस्थाओं पर कब्जा कर लिया. आज देश के एजुकेशन सिस्टम पर आरसएस का कब्जा है. मीडिया और जांच एजेंसियों भी उनके कब्जे में हैं.

…तो 240 के करीब नहीं पहुंचती बीजेपी

राहुल ने कहा कि मैंने संविधान को बचाने के लिए उसे सबके सामने रखना शुरू किया. अगर देश का संविधान खत्म हो गया तो समझों पूरा खेल खत्म हो गया. लोगों ने मेरी बात को समझा कि कौन संविधान की रक्षा कर रहा है और कौन इसे नष्ट करना चाहता है, यह इन दोनों के बीच की लड़ाई है. मुझे नहीं लगता कि अगर निष्पक्ष चुनाव कराए जाते तो भाजपा 240 सीटों के करीब नहीं पहुंचती.

सिख समुदाय को लेकर दिया ये बयान

बता दें कि इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सिख समुदाय को लेकर विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि भारत में इस बात की लेकर लड़ाई चल रही है कि एक सिख को पगड़ी और कड़ा पहनने दिया जाए या फिर नहीं. इसके साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि क्या भारत में एक सिख गुरुद्वारे जा सकता है.

यह भी पढ़ें-

आरक्षण खत्म करने के बारे में सोचना भी मत! अमेरिका में राहुल के बयान पर चिराग ने दी चेतावनी

Tags

bjpinkhabarprime minister narendra modiRahul Gandhi
विज्ञापन