नई दिल्ली. एंड्रोइड स्मार्टफोन यूजर्स की फोन बुक में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यूआईडीएआई का पुराना और बंद हेल्पलाइन नंबर डिफॉल्ट रुप से सेव हो जाने से विवाद पैदा हो गया है. हैरान करने वाली बात ये है कि 1800-300-1947 नंबर देश ही नहीं बल्कि विदेश तक में रहने वाले भारतीय लोगों के मोबाइल फोन में पहुंच रही है.
दरअसल दुबई में रहने वाले एक सचिन नामक शख्स ने जब अपने फोन में यह हेल्पलाइन नंबर देखा तो उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘यह काफी गहरा रहस्य है, इस फोन में कभी भारतीय सिम कार्ड नहीं था, हालांकि इसे भारत से खरीदा गया था और इसका इस्तेमाल भारत में किया गया है. गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर लोगों ने इस मामले को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी है. कई लोगों ने यूआईडीएआई और फोन कंपनियों से सवाल पूछे. लोग इसे प्राइवेसी के साथ खिलवाड़ बता रहे हैं.
वहीं यूआईडीआई ने अपनी ओर से आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया कि यह नंबर पुराना है तो पहले ही बंद किया जा चुका है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इस मामले में ट्वीट कर कई सवाल उठाए हैं. अखिलेश यादव ने कहा है कि अवैध रूप से यूआईडीएआई का नबंर कैसे सेव हो सकता है. उन्होंने आगे कहा कि इस नंबर का डिफॉल्ट रुप से सेव होने का अर्थ है कि धोखाधड़ी करने वाले लोग आपके फोन तक पहुंच गए हैं.
इंडिया के मोबाइल फोन में कहां से और कैसे आया UIDAI का बंद नंबर, कौन है जिम्मेदार ?
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…
लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स…
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बीती रात वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान मची भगदड़…
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…