Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • देश ही नहीं विदेश तक में इंडिया वालों के मोबाइल फोन में हैकर्स ने डाला UIDAI का पुराना बंद नंबर

देश ही नहीं विदेश तक में इंडिया वालों के मोबाइल फोन में हैकर्स ने डाला UIDAI का पुराना बंद नंबर

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यूआईडीएआई का पुराना और बंद हेल्पलाइन नंबर अचानक एंड्रोइड स्मार्टफोन यूजर्स की फोन बुक में डिफॉल्ट रुप से सेव हो जाने के बाद यह चर्चा का विषय बन गया है. ऐसे में हैरान करने वाली बात है कि यह नंबर सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि देश से बाहर रहने वाले लोगों के फोन कॉन्टेक्ट्स में दिख रहा है.

Advertisement
Hackers entered the old closed number of UIDAI in indian as well as NRI Smart phone users
  • August 3, 2018 8:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. एंड्रोइड स्मार्टफोन यूजर्स की फोन बुक में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यूआईडीएआई का पुराना और बंद हेल्पलाइन नंबर डिफॉल्ट रुप से सेव हो जाने से विवाद पैदा हो गया है. हैरान करने वाली बात ये है कि 1800-300-1947 नंबर देश ही नहीं बल्कि विदेश तक में रहने वाले भारतीय लोगों के मोबाइल फोन में पहुंच रही है.

दरअसल दुबई में रहने वाले एक सचिन नामक शख्स ने जब अपने फोन में यह हेल्पलाइन नंबर देखा तो उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘यह काफी गहरा रहस्य है, इस फोन में कभी भारतीय सिम कार्ड नहीं था, हालांकि इसे भारत से खरीदा गया था और इसका इस्तेमाल भारत में किया गया है. गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर लोगों ने इस मामले को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी है. कई लोगों ने यूआईडीएआई और फोन कंपनियों से सवाल पूछे. लोग इसे प्राइवेसी के साथ खिलवाड़ बता रहे हैं.

वहीं यूआईडीआई ने अपनी ओर से आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया कि यह नंबर पुराना है तो पहले ही बंद किया जा चुका है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इस मामले में ट्वीट कर कई सवाल उठाए हैं. अखिलेश यादव ने कहा है कि अवैध रूप से यूआईडीएआई का नबंर कैसे सेव हो सकता है. उन्होंने आगे कहा कि इस नंबर का डिफॉल्ट रुप से सेव होने का अर्थ है कि धोखाधड़ी करने वाले लोग आपके फोन तक पहुंच गए हैं.

मोबाइल में UIDAI का बंद नंबर सेव होने पर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा, बोले- आधार को सेफ बताने वालों ने की फोन में घुसपैठ

इंडिया के मोबाइल फोन में कहां से और कैसे आया UIDAI का बंद नंबर, कौन है जिम्मेदार ?

Tags

Advertisement