अभी फेसबुक डेटा लीक मामले पर घमासान चल रहा है. फेसबुक डेटा लीक के बाद भारी संख्या में क्रेडिट कार्ड डिटेल लीक का मामला सामने आया है. इंटरनेशनल ट्रैवल फर्म एक्सपीडिया के स्वामित्व वाली कंपनी ऑर्बिट्ज ने स्वीकार किया है कि उसके 8.8 लाख ग्राहकों के क्रेडिट कार्ड का डेटा चोरी कर लिया गया है. इस कारनामे को एक हैकर ने दो साल में अंजाम दिया है. अगर आप भी क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो कुछ स्टेप अपनाकर इसे सुरक्षित कर सकते हैं.
नई दिल्ली. अगर आप क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो तुरंत सावधान हो जाने की जरूरत है. दरअसल क्रेडिट कार्ड की डेटा चोरी का हैरतअंगेज मामला सामने आया है. अभी फेसबुक डेटा लीक की खबरों पर विराम भी नहीं लग पाया है कि दिग्गज इंटरनेशनल ट्रैवल फर्म एक्सपीडिया के स्वामित्व वाली कंपनी ऑर्बिट्ज ने चौंका दिया है. ऑर्बिट्ज ने माना है कि उसके 8 लाख 80 हजार कस्टमर्स के क्रेडिट कार्ड की जानकारी एक हैकर तक पहुंच गई है.
इस साइबर अटैक से वे क्रेडिट कार्ड धारक प्रभावित हुए हैं जो कि ऑर्बिट्ज की साइट से यात्रा के लिए टिकट बुक करते हैं. इनमें ऑर्बिट्ज से जुड़े अमेरिकन एक्सप्रेस जैसी नामी कंपनी के ग्राहक भी हैं. डेटा चोरी के बारे में कंपनी ने कहा है कि मार्च में पता चला है कि एक हैकर ने पिछले दो साल यानि जनवरी 2016 से दिसंबर 2017 तक की ग्राहकों के बारे में जानकारी चुरा ली है. इस हैकर ने ग्राहकों के नाम, डेट ऑफ बर्थ, कार्ड नंबर जैसी महत्वपूर्ण जानकारी हासिल कर ली हैं.
इस सूचना से क्रेडिट कार्ड ग्राहकों की बेचैनी बढ़ना स्वाभाविक है क्योंकि इन जानकारियों को हासिल करने के बाद हैकर उनके कार्ड नंबर से ऑनलाइन खर्च कर सकता है. हालांकि कंपनी ने दावा किया है कि अब उसने अपने प्लेटफॉर्म की सुरक्षा बढ़ा दी है और मौजूदा वेबसाइट पूरी तरह सुरक्षित है. बता दें कि एक्सीपीडिया ने साल 2015 में शिकागो की कंपनी ऑर्बिट्ज को 1.6 अरब डॉलर में खरीदा था.
ऐसे में जब डेटा लीक की खबरें आ रही हैं तो आपके मन में भी अपने क्रेडिट कार्ड को लेकर कई सवाल घूम रहे होंगे. आप अपने क्रेडिट कार्ड की सुरक्षा के लिए नीचे दिए गए निर्देशों को फॉलो कर सकते हैं.
1. अपने बैंक स्टेटमेंट को नियमित रुप से चैक करते रहें. अगर कोई संदिग्ध ट्रांजेक्शन हुआ है तो तुरंत बैंक से संपर्क करें.
2. अपने ट्रांजेक्शन पर एसएमएस अलर्ट जरुर लगाएं. यह आपको आपके अकाउंट से संबंधित जानकारी से अपडेट रखेगा.
3. अगर कहीं विंडो पीसी पर अकाउंट लॉगिन कर रहे हैं तो सिक्योरिटी कोड (HTTPS) का अवश्य ध्यान रखें.
4. ललचाने वाले ऑफर्स से दूर रहें. इनके झांसे में आकर भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
5. गूगल प्ले और एप्पल एप्प स्टोर के अलावा किसी अन्य प्ले स्टोर से एप डाउनलोड ना करें.
6. ईमेल पर आए लिंक पर ट्रांजेक्शन ना करें.
7. अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल पब्लिक वाईफाई या साइबर कैफे पर ना करें.
ऑनलाइन फ्रॉड: मदद के नाम पर महिला से पूछा OTP, खाते से उड़ाए 75 हजार रुपए
पोंजी स्कीम ने लगाया राहुल द्रविड़, साइना नेहवाल, प्रकाश पादुकोण सहित आठ सौ लोगों को चूना