वाराणसी, वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे पूरा हो गया, और अब सर्वे की रिपोर्ट का इंतज़ार है. अब रिपोर्ट आने से पहले ही हिंदू पक्ष ने मस्जिद के बाकी हिस्सों के सर्वे की मांग कर दी है. मंगलवार को अर्जी देते हुए हिंदू पक्ष ने कथित शिवलिंग के चारों ओर की दीवार को हटाने और पूरब दीवार को खोलने की मांग की है. इस पर अब तक कोर्ट ने कोई फैसला नहीं सुनाया है.
याचिका दायर करते हुए महिलाओं ने ज्ञानवापी की पश्चिमी दीवार में बने एक बंद दरवाजे को भी खोलने की मांग की है, जो मां श्रृंगार गौरी की ओर जाता है. हिंदू पक्ष का कहना है कि पूरब दीवार के दरवाजे को भी खोला जाना चाहिए.
हिंदू पक्ष के वकीलों का दावा है कि वजूखाने के ठीक नीचे शिवलिंग तक पहुंचने के लिए पूरब की तरफ से एक दरवाजा है लेकिन उस दरवाज़े के चारों तरफ काफी मलबा है, जिसको हटाया जाना चाहिए. इसके साथ ही वादी हिंदू पक्ष के वकीलों ने सरकारी अधिवक्ता की मांगों को खारिज करने की अपील की है.
इसके साथ ही कोर्ट कमिश्नर ने सर्वे रिपोर्ट सब्मिट करने के लिए और दो दिन का समय मांगा है. कोर्ट कमिश्नर का कहना है कि सर्वे रिपोर्ट तैयार है, लेकिन उसमें कुछ सुधार करने और रिपोर्ट को व्यवस्थित करने की ज़रूरत है, जिसके लिए दो दिन का समय लगेगा, इसलिए उन्होंने कोर्ट से रिपोर्ट सब्मिट करने के लिए दो दिन का समय माँगा है.
बता दें मुस्लिम पक्ष ने भी कोर्ट में अर्जी दी है और फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम पक्ष की अर्जी पर सुनवाई चल रही है.
ईदगाह मस्जिद: ज्ञानवापी के बाद अब मथुरा की ईदगाह मस्जिद सील कराने की उठी मांग, कोर्ट में याचिका दायर
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…