Advertisement

ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी केस: इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज होगी अंतिम सुनवाई, मुस्लिम पक्ष पूरी करेगा अपनी बहस

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश में वाराणसी के ज्ञानवापी विवाद से जुड़े श्रृंगार गौरी केस मामले की आज अंतिम सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट में होगी। आज दोपहर 3.30 बजे ये सुनवाई शुरू होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि आज इस मामले में सुनवाई पूरी हो जाएगी। आज मुस्लिम पक्ष को अपनी बची हुई बहस को पूरा करना […]

Advertisement
ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी केस: इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज होगी अंतिम सुनवाई, मुस्लिम पक्ष पूरी करेगा अपनी बहस
  • December 23, 2022 10:31 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश में वाराणसी के ज्ञानवापी विवाद से जुड़े श्रृंगार गौरी केस मामले की आज अंतिम सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट में होगी। आज दोपहर 3.30 बजे ये सुनवाई शुरू होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि आज इस मामले में सुनवाई पूरी हो जाएगी। आज मुस्लिम पक्ष को अपनी बची हुई बहस को पूरा करना है। इसके बाद हिंदू पक्ष की तरफ से कुछ नई दलीलें पेश की जाएंगी।

नए साल में आएगा इसका फैसला

श्रृंगार गौरी मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में जस्टिस जेजे मुनीर की सिंगल बेंच सुनवाई करेगी। दोपहर 3.30 बजे से ये सुनवाई शुरू होगी, जो करीब आधे घंटे तक चल सकती है। माना जा रहा है कि सुनवाई पूरी होने के बाद इस मामले में अदालत सर्दियों की छुट्टी के बाद नए साल में अपना फैसला सुनाएगी। बता दें कि श्रृंगार गौरी केस में राखी सिंह समेत 5 महिलाओं द्वारा वाराणसी की अदालत में दाखिल किए गए मुकदमे में अपनी आपत्ति खारिज होने के खिलाफ मस्जिद की इंतजामियां कमेटी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की है।

पूजा करने की अनुमति मांगी गई

बता दें कि वाराणसी के जिला जज की अदालत द्वारा 12 सितंबर को दिए गए फैसले को ज्ञानवापी मस्जिद की इंतजामिया कमेटी ने चुनौती दी है। जिला जज के फैसले में मुस्लिम पक्ष द्वारा दाखिल की गई आपत्ति को खारिज कर दिया गया था। इसके बाद मुस्लिम पक्ष ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में इस फैसले को चुनौती दी। गौरतलब है कि इस याचिका में जिला अदालत के उस आदेश को चुनौती दी गई है जिसमें ज्ञानवापी परिसर में देवताओं की पूजा करने की अनुमति मांगी गई थी।

श्रद्धा जैसा एक और हत्याकांड! झारखंड में दिलदार ने पत्नी को 12 टुकड़ों में काटा

Jharkhand Murder Case: शख्स ने पत्नी की हत्या कर शव के किए कई टुकड़े, कुत्ते खाते दिखे मांस

Advertisement