जम्मू कश्मीर: जम्मू कश्मीर में एक बार फिर घाटी में डर का माहौल छाने लगा है. बीते दिन कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या के बाद आज आतंकियों ने पुलिस कांस्टेबल रियाज अहमद ठोकर पर गोलियों से हमला कर दिया जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए . आतंकियों ने ये हमला कांस्टेबल के घर पर किया है. जानकारी के मुताबिक रियाज अहमद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी मृत्यु हो गई. ये दिलदहलाने वाली घटना घाटी के पुलवामा के गुदूरा इलाके में हुई है. बता दें घाटी में कुछ ही घंटों के भीतर टारगेट किलिंग की ये दूसरी घटना है.
स्थानीय पुलिस के मुताबिक कांस्टेबल रियाज अहमद ठोकर अपने घर पर थे, इसी बीच आतंकियों ने टारगेट बनाकर उन पर फायरिंग कर दी. अचानक की गई फायरिंग में पुलिस कांस्टेबल गंभीर रूप से घ्याल हो गए. इसके बाद उन्हें तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन तब तक बेहद देर हो गई थी और SPO शहीद हो गए.
कल शाम कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या के बाद आज बड़गाम में स्थानीय लोगों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि एक बार फिर कश्मीरी पंडितों को टारगेट किया जा रहा है और आतंकी खुले-आम घूम रहे है. उग्र होती भीड़ को रोकने के लिए पहले पुलिस ने लाउडस्पीकर से उन्हें समझाया, लेकिन जब बात नहीं बनी तो पुलिस ने आंशू गैस का इस्तेमाल किया और भीड़ को तीतर बितर किया गया.
राहुल भट्ट एक कश्मीरी पंडित बताए जा रहे हैं जो लंबे समय से राजस्व विभाग में काम कर रहे थे. गुरुवार को आतंकियों ने सरेआम तहसील दफ्तर में घुसकर उनपर गोलियां दाग दी. फिलहाल, सेना ने आतंकियों को ढूंढने के लिए इलाके में अपना तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. सेना की पूरी कोशिश है कि उन आतंकियों को जल्द पकड़ा जाए.
कुआलालंपुर के ब्यूमास ओवल में खेले गए फाइनल मैच में भारतीय महिला टीम ने पहले…
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को स्पष्ट रूप से कहा कि भारत अपने निर्णयों…
श्मशान मंदिर की घटना पर इस्कॉन ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पर धार्मिक अल्पसंख्यकों की…
पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार दिलजीत दोसांझ और सिंगर एपी ढिल्लों की इंस्टग्राम पर…
मध्य प्रदेश के रीवा में पूर्वा झरने के पास एक 'गुफा' के अंदर संबंध बनाते…
सपा विधायक सुरेश यादव ने एक विवादित बयान देते हुए भाजपा सरकार को "हिंदू आतंकवादी…