ज्ञानवापी केस: पिछले आदेश में सुधार करे SC…मस्जिद प्रबंधन समिति की मांग, जानें पूरा मामला

लखनऊ: ज्ञानवापी मस्जिद प्रबंधन समिति ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष अपने आवेदन का उल्लेख करते हुए कोर्ट के सोमवार के आदेश में सुधार की मांग की है। जिसमें मस्जिद के भीतर पूजा के अधिकार की मांग करने वाले हिंदु पक्ष की मांग पर सवाल उठाने वाली मस्जिद प्रबंधन समिति की अपील को निस्तारित कर दिया […]

Advertisement
ज्ञानवापी केस: पिछले आदेश में सुधार करे SC…मस्जिद प्रबंधन समिति की मांग, जानें पूरा मामला

Noreen Ahmed

  • July 26, 2023 12:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ: ज्ञानवापी मस्जिद प्रबंधन समिति ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष अपने आवेदन का उल्लेख करते हुए कोर्ट के सोमवार के आदेश में सुधार की मांग की है। जिसमें मस्जिद के भीतर पूजा के अधिकार की मांग करने वाले हिंदु पक्ष की मांग पर सवाल उठाने वाली मस्जिद प्रबंधन समिति की अपील को निस्तारित कर दिया था।

मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ ने मस्जिद समिति की तरफ से पेश वरिष्ठ वकील हुजेफा अहमदी से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को जानकारी देने को कहा ताकि वह पीठ के सामने पेश हो सकें।

इलाहाबाद हाईकोर्ट में ASI सर्वे पर सुनवाई

वहीं, वाराणसी जिला न्यायालय के जरिए काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी परिसर के सर्वे के विरुद्ध उच्च न्यायालय में दाखिल याचिका पर अभी सुनवाई चल रही है। अंजुमन इंतजामिया मसाजिद ने जिला जज वाराणसी द्वारा वैज्ञानिक सर्वे की इजाजत देने वाले निर्देश को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। इस मामले पर मुस्लिम पक्ष के वकील नकवी बहस कर रहे हैं। वहीं मुस्लिम पक्ष के वकील और राज्य सरकार के महाधिवक्ता भी अदालत में मौजूद हैं। बता दें वैज्ञानिक सर्वे पर सुप्रीम कोर्ट ने आज बुधवार की शाम 5 बजे तक रोक लगाई है।

 

Advertisement