गुरुग्राम: शादी से महज दो दिन पहले एक 24 वर्षीय लड़की पर पेट्रोल डालकर जलाने का मामला सामने आया है। गंभीर रूप में युवती को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर वह जिंदगी और मौत से सामना कर रही है। पुलिस ने लड़की के पिता की शिकायत के आधार पर गुरुग्राम […]
गुरुग्राम: शादी से महज दो दिन पहले एक 24 वर्षीय लड़की पर पेट्रोल डालकर जलाने का मामला सामने आया है। गंभीर रूप में युवती को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर वह जिंदगी और मौत से सामना कर रही है।
पुलिस ने लड़की के पिता की शिकायत के आधार पर गुरुग्राम के फर्रुखनगर थाने में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। लड़की के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह दिहाड़ी मजदूरी करता है व उसके तीन बच्चे हैं। सबसे बड़ी बेटी की शादी 11 मई को होने वाली थी। घटना की सुबह सोमवार साढ़े पांच बजे उसकी बेटी घर के सामने पशुओं को चारा डालने के लिए निकली थी, तभी वहां पर आए गांव के एक युवक जिसका नाम जयपाल उर्फ बिल्लू बताया जा रहा है, उसने उनकी बेटी पर पेट्रोल छिड़कर कर आग लगा दी। आग लगते ही पीड़िता काफी बुरी तरह झुलस गई और जोर-जोर से चीखने-चिल्लाने लगी।
गंभीर रूप में लड़की को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां वह मौत और जिंदगी के बीच लड़ाई लड़ रही है। पिता का आरोप है कि आरोपी जयपाल उर्फ बिल्लू अक्सर उनकी बेटी को परेशान किया करता था, यह बात बेटी ने उन्हें बताई थी।
पुलिस ने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस थाने में IPC की धारा 326-ए और 307 के तहत FIR दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घायल युवती का अस्पताल में इलाज चल रहा है, लेकिन वह बयान देने की हालत में नहीं है।