Gurugram: बिजली बोर्ड की दीवार गिरी, पांच मजदूर मलबे में दबे, एक ने दम तोड़ा

नई दिल्लीः दिल्ली से सटे गुरुग्राम में सोमवार को एक बड़ी दुर्घटना हो गई है। बता दें कि गुरुग्राम के सेक्टर 15 के पार्ट 2 में निर्माणाधीन जगन्नाथ मंदिर की दीवार गिर गई। इस दौरान मौके पर पांच लोग मलबे में फंस गए है। हादसे की सूचना पर पहुंचे बचाव दल ने सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। जिसके बाद सभी को बाहर निकाल लिया गया। सभी श्रमिकों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। डॉक्टरों ने चार की हालत ठीक बताई है जबकि एक की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।

कैसे हुई दुर्घटना

बता दें कि सिविल लाइन स्थित जगन्नाथ मंदिर में बेसमेंट कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था, जिसमें काफी श्रमिक काम कर रहे थे। बेसमेंट में मिट्टी दशकने से पास में मौजूद बिजली बोर्ड की दीवार नीचे से टूटकर मजदूरों पर गिर गई। जिसमें एक मजदूर चंद्रपाल (26) की मृत्यु हो गई। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ सिविल डिफेंस की टीमें ने चार लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है।

Tags

gurugramGurugram NewsinkhabarJAGGANATH MANDIRlabourtemple
विज्ञापन