Gurugram Apartment Collapse: गुरुग्राम में छत ढहने से बड़ा हादसा, 1 की मौत, 2 लोग घायल

Gurugram Apartment Collapse

हरियाणा. Gurugram Apartment Collapse हरियाणा के गुरुग्राम में एक बहुमंजिला इमरता का एक हिस्सा गिर जाने की वजह से 1 व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 2 अन्य लोग मलवे में फस गए. ख़बरों के मुताबिक यह हादसा गुरुग्राम के किन्टेल्स पाराडिसो हाउसिंग कॉम्प्लेक्स (Chintels Paradiso housing complex) के छठी मंजिल के अपार्टमेंट में हुआ. जहां पहले कमरे का लिविंग रूम का फर्श सबसे पहले नीचे गिरा और इसके बाद उसके नीचे की छतें और फर्श सीधे नीचे गिर गए. मौके पर इस बात की जानकारी प्रशासन को दी गई. फ़िलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है.

A portion of the roof of the sixth floor of D tower of Chintels Paradiso housing complex in Gurugram's Sector 109 has collapsed. Administrative officers and NDRF & SDRF teams are on the spot. Rescue operation is underway: Haryana Govt pic.twitter.com/JOn3AeHjEr

— ANI (@ANI) February 10, 2022

राहत बचाव कार्य जारी

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की मदद से बचाव कार्य किया जा रहा है. उपायुक्त निशांत यादव ने कहा कि हादसे में अभतक 1 व्यक्ति की मौत हुई हैं, जबकि अन्य लोगों के मलवे में दबे होने की आशंका है. उन्होंने बताया कि शायद मलवे में एक महिला भी दबी हुई हैं. वहीँ इस हादसे पर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दुःख जताया और कहा कि ‘मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहा हूं और सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं.’

घटनाक्रम पर मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि यह हादसा D टावर में हुआ, जिसे साल 2018 में बनाया गया था. आवास परिसर प्रबंधन ने शाम सात बजे के आसपास हुई इस बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए मरम्मत के दौरान लापरवाही को जिम्मेदार बताया.

यह भी पढ़ें:

Mahabharat’s Bheem Passes away: महाभारत के भीम का 74 वर्ष की उम्र में निधन

 

Tags

Accidentapartment roof collapsesbuilding collapsesgurgaon Headlinesgurgaon Newsgurgaon News in HindigurugramharyanaLatest gurgaon Newssector 109 gurugramगुरुग्राम Samacharगुरुग्राम अपार्टमेंट की छत गिरीगुरुग्राम सेक्टर 109चिंतल्स पैराडाइसो हाउसिंग कॉम्प्लेक्सहादसा
विज्ञापन