Advertisement

Gurugram Apartment Collapse: गुरुग्राम में छत ढहने से बड़ा हादसा, 1 की मौत, 2 लोग घायल

Gurugram Apartment Collapse हरियाणा. Gurugram Apartment Collapse हरियाणा के गुरुग्राम में एक बहुमंजिला इमरता का एक हिस्सा गिर जाने की वजह से 1 व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 2 अन्य लोग मलवे में फस गए. ख़बरों के मुताबिक यह हादसा गुरुग्राम के किन्टेल्स पाराडिसो हाउसिंग कॉम्प्लेक्स (Chintels Paradiso housing complex) के छठी मंजिल के अपार्टमेंट […]

Advertisement
Gurugram Apartment Collapse: गुरुग्राम में छत ढहने से बड़ा हादसा, 1 की मौत, 2 लोग घायल
  • February 11, 2022 6:58 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Gurugram Apartment Collapse

हरियाणा. Gurugram Apartment Collapse हरियाणा के गुरुग्राम में एक बहुमंजिला इमरता का एक हिस्सा गिर जाने की वजह से 1 व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 2 अन्य लोग मलवे में फस गए. ख़बरों के मुताबिक यह हादसा गुरुग्राम के किन्टेल्स पाराडिसो हाउसिंग कॉम्प्लेक्स (Chintels Paradiso housing complex) के छठी मंजिल के अपार्टमेंट में हुआ. जहां पहले कमरे का लिविंग रूम का फर्श सबसे पहले नीचे गिरा और इसके बाद उसके नीचे की छतें और फर्श सीधे नीचे गिर गए. मौके पर इस बात की जानकारी प्रशासन को दी गई. फ़िलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है.

राहत बचाव कार्य जारी

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की मदद से बचाव कार्य किया जा रहा है. उपायुक्त निशांत यादव ने कहा कि हादसे में अभतक 1 व्यक्ति की मौत हुई हैं, जबकि अन्य लोगों के मलवे में दबे होने की आशंका है. उन्होंने बताया कि शायद मलवे में एक महिला भी दबी हुई हैं. वहीँ इस हादसे पर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दुःख जताया और कहा कि ‘मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहा हूं और सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं.’

घटनाक्रम पर मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि यह हादसा D टावर में हुआ, जिसे साल 2018 में बनाया गया था. आवास परिसर प्रबंधन ने शाम सात बजे के आसपास हुई इस बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए मरम्मत के दौरान लापरवाही को जिम्मेदार बताया.

यह भी पढ़ें:

Mahabharat’s Bheem Passes away: महाभारत के भीम का 74 वर्ष की उम्र में निधन

 

Advertisement