नई दिल्ली, गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से देश को संबोधित किया, लाल किले का ये कार्यक्रम इतना भव्य रखा गया है, तैयारी इतनी खास की गई कि हर कोई इसे एक ऐतिहासिक लम्हा बता रहा है.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा है कि देश निष्ठा के साथ गुरुओं के आदर्शों की और बढ़ रहा है. उनके मुताबिक आज पूरा देश एकजुट होकर इस पर्व पर साथ आया है, सभी एक ही संकल्प के साथ एक ही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि इससे पहले 2019 में हमें गुरुनानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व और 2017 में गुरु गोबिंद सिंह जी का 350वां प्रकाश पर्व मनाने का भी अवसर मिला था.
संबोधन के दौरान पीएम ने इस बात पर जोर दिया कि एक समय जब देश में मजहबी कट्टरता की आंधी आ गई थी, तब गुरु तेग बहादुर ने आगे आकर सभी को एकता की राह दिखाई थी. पीएम ने आगे कहा कि मजहबी कट्टरता की आंधी में गुरु तेग बहादुर चट्टान की तरह डटे रहे थे. पीएम ने लाल किले से कहा कि इस किले ने गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को भी देखा है और देश के लिए मरने-मिटने वाले लोगों के हौसले को भी परखा है.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि ये भारतभूमि, सिर्फ एक देश ही नहीं है बल्कि भारत की महान विरासत है, महान परंपरा है. इसे हमारे ऋषियों, मुनियों, गुरुओं ने सैकड़ों-हजारों सालों की तपस्या से सींचा है, और विचारों को समृद्ध किया है. उस समय भारत को अपनी पहचान बचाने के लिए एक बड़ी उम्मीद गुरु तेग बहादुर जी के रूप में दिखी थी, गुरु तेग बहादुर ने देश को कड़ी तपस्या से सींचा है.
जहांगीरपुरी में 2 हफ्ते तक नहीं चलेगा बुलडोजर, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
बह 11 बजे तक महाराष्ट्र में 18.14 मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 31.37 फीसदी…
नई दिल्ली: सुबह की शुरुआत का हमारे पूरे दिन पर गहरा असर पड़ता है। यह…
नई दिल्ली: आपने कई ग्रैंड शादीयों के बारे में सुना होगा. मगर यूपी के एक…
नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद गहरा होता…
भारत- कनाडा के बीच संबंध लगातार खराब हो रहे हैं। भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाने…
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने कैश कांड को लेकर भाजपा पर…