इंडिया न्यूज के कार्यक्रम गुरु मंत्र में जीडी वशिष्ठ ने संतान प्राप्ति से जुड़े मुद्दो पर बात की. उन्होंने बताया कि अगर आप संतान सुख चाहते हैं तो घर में एक कुत्ता जरूर पालें. उन्होंने कहा कि चंद्रमा भारी होने पर संतान सुख से इंसान वंचित रह जाता है.
नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम गुरु मंत्र में गुरुदेव जीडी वशिष्ठ ने शादी के विषय पर बातचीती की. शादी होना है या नहीं ये जन्म कुंडली में पहले से लिखा होता है. जिसकी कुंडली में शादी का योग नहीं होता उसके साथ हालात ही ऐसे बनते हैं कि रिश्ता ही नहीं आता. जन्म कुंडली का सातवां घर शादी करवाता है. ऐसे में अगर इसपर किसी गृह की दृष्टी न हो तो इंसान की शादी नहीं होती. खेती करने वाले इंसान की शादी में बाधा नहीं आती.
जीडी वशिष्ठ ने बताया कि कुंडली में चंद्रमा कमजोर होने पर पिता बनने का सुख नहीं मिलता. ऐसे में आप कभी सूर्यास्त के बाद दूध पिएं. कुत्ता न पालने पर संतान न होने का दुख हो सकता है.उन्होंने कहा कि अगर परिवार में किसी को सांस की बीमारी है तो तन पर चांदी धारण किए बिना औलाद का सुख संभव नहीं है. साथ ही उन्होंने बताया कि यदि पत्नी गुड़ खाना बंद करे तो संतान की प्राप्ति संभव है.
हर सप्ताह काला सफेद कंबल सिर पर लगाकर मंदिर में दान करने से भी निसंतानों को संतान सुख की प्राप्ति होती है. केसर के दूध को उबालकर, ठंडाकर दिन के समय में पिएं.
गुरु मंत्र: पूजा-पाठ के ये अचूक उपाय करेंगे मां लक्ष्मी खुश, आप बनेंगे धनवान
गुरु मंत्र: कुंडली के अनुसार भगवान गणेश को खुश करने के ये हैं अचूक उपाय, दूर होगी सारी परेशानियां