Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुरु मंत्र: चंद्रमा के ये योग ससुराल में देते हैं दुख, नहीं बनती ससुर और अन्य रिश्तेदारों से

गुरु मंत्र: चंद्रमा के ये योग ससुराल में देते हैं दुख, नहीं बनती ससुर और अन्य रिश्तेदारों से

चंद्रमा ग्रह के सही स्थिति और सही स्थान इंसान को तरक्की ही नहीं बल्कि रिश्तों में भी मधुरता देता है. चंद्रमा का सीधा कनेक्शन ससुराल से होता है. ससुराल में आगे कोई परेशानी या कलेश न हो तो इसके लिए नीचे दिए अचूक उपायों को करें.

Advertisement
chandra grah video
  • July 4, 2018 2:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम में चंद्रमा के बारे में बताया गया. चंद्रमा इंसान के कुंडली में सबसे महत्वपूर्ण ग्रहों में से एक है. जो लोग चाहते हैं कि उन्हें ससुराल में परेशानियों का सामना न करना पड़े और उनकी सभी लोगों से अच्छी बने तो उन्हें अपने चंद्र ग्रह को ठीक करने की आवश्यकता होती है. चंद्रमा ग्रह का सीधा कनेक्शन ससुराल की खुशियों से होता है.

चंद्रमा के कुछ योग ऐसे होते हैं जिसने ससुराल के सुखों में कमी लाता है. चंद्रमा और राहू का मेल (पुरुषों में) इंसान को तकलीफ देते हैं. जिन लोगों की कुंडली में ये योग बनता है और उनसे किसी की शादी हो तो यह जीवनसाथी के साथ खटास पैदा करता है. ससुराल में जब बृहस्पति यानि ससुर के साथ भी रिश्ते में अमधुरता उत्पन्न करता है. परिवार में जब देवर व ज्येष्ठ से नहीं बनती तो इसके पीछे भी चंद्र ग्रह का हाथ होता है.

उपाय- घर के अंदर जितने भी खोटे सिक्के हो उन्हें माथे पर लगा कर जल प्रवाह कर दें. यदि घर में खोटे सिक्के न हो तो खरीद कर जल प्रवाह अवश्य करें. दूसरा ऐसे लोग हरा रंग से परहेज करें. घर में भी सफेद व हरा रंग न करें. ससुराल अच्छे मिले इसके लिए जातक हरे रंग व इन उपायों को करें. तीसरा उपाय, अपने घर में गंगा जल अवश्य रखें. चौथा उपाय, 43 दिन लगातार मूंग की दाल को दान में दें.

गुरु मंत्र: जन्म कुंडली के इन घरों में सूर्य देता है बुरे फल, जिंदगी को कर देता है बर्बाद

गुरु मंत्र: सूर्य को मजबूत बनाने वाले उपाय और महत्व

Tags

Advertisement