Advertisement

Guru Gobind Singh Jayanti 2024 Wishes: गुरु गोबिंद सिंह जयंती कल, इन खास मैसेज से दें सभी को शुभकामनाएं

नई दिल्ली। देश भर में कल यानी 17 जनवरी 2024 को गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती (Guru Gobind Singh Jayanti 2024 Wishes) मनाई जाएगी। बता दें कि सिखों के दसवें और आखिरी गुरु गोबिंद सिंह जी द्वारा खालसा पंथ की स्थापना की गई थी। साथ ही बता दें कि गुरु गोबिंद सिंह जी ने […]

Advertisement
Guru Gobind Singh Jayanti 2024 Wishes: गुरु गोबिंद सिंह जयंती कल, इन खास मैसेज से दें सभी को शुभकामनाएं
  • January 16, 2024 6:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली। देश भर में कल यानी 17 जनवरी 2024 को गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती (Guru Gobind Singh Jayanti 2024 Wishes) मनाई जाएगी। बता दें कि सिखों के दसवें और आखिरी गुरु गोबिंद सिंह जी द्वारा खालसा पंथ की स्थापना की गई थी। साथ ही बता दें कि गुरु गोबिंद सिंह जी ने ही सिखों को पंच ककार धारण करने के लिए कहा था। ये पांच ककार केश, कृपाण, कंघा, कड़ा और कच्छा थे। गुरु गोबिंद सिंह जी सिखों के 9वें गुरु तेगबहादुर के पुत्र थे। जिनकी मृत्यु के बाद महज 9 साल की उम्र में इन्होंने मानव कल्याण की जिम्मेदारी संभाली और गुरु की गद्दी पर बैठे। कल गुरु गोबिंद सिंह जी कि जयंती पर अपनों को ये खास संदेश भेजकर, इस खास दिन की शुभकामनाएं (Guru Gobind Singh Jayanti 2024 Wishes) दे सकते हैं।

राज करेगा खालसा, बाके रहे ना कोए,
वाहेगुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फ़तेह..
!! हैप्पी गुरु गोविन्द सिंह जयंती…!!!

लख-लख बधाई आपको,
गुरु गोविंद सिंह का आशीर्वाद मिले आपको
खुशी का जीवन से रिश्‍ता हो ऐसा,
दीए का बाती संग रिश्‍ता जैसे
हैप्‍पी गुरु गोविंद सिंह जयंती 2024

तेरी दया पर चलती जिन्‍दगी मेरी
जब भी आए कोई मुश्किल,
तू ही दिखाए मुझको मंजिल
हैप्‍पी गुरु गोविंद सिंह जयंती 2024

सवा लाख से एक लड़ाऊँ,
चिड़ियों सों मैं बाज तड़ऊँ,
तबे गोबिंद सिंह नाम कहाऊँ
गुरु गोविंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं

भै काहू को देत नहि,
नहि भय मानत आन
गुरु के बिना किसी भी व्यक्ति को
ईश्वर की प्राप्ति नहीं हो सकती है
हैप्पी गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2024

आशीर्वाद मिले आपको गुरु का,
जिंदगी बने आपकी निराली,
आप पर गोबिंद सिंह की कृपा हो
और हर घर में छाए खुशहाली
हैप्पी गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2024

गुरु गोबिंद तुम हो प्राण प्यारे,
तुम बिन मुझे जग से कौन तार
आप ही है वो जो लोगों को,
करा दे खुशियों के वारे न्यारे
हैप्पी गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2024

जिनसे डरकर भाग जाते थे मुगल
जब बजाते थे वे युद्ध का बिगुल
जिन्होंने दिया सदैव सच्चाई का साथ
उस गुरु का हमेशा रहे हम पर हाथ
हैप्पी गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2024

वाहे गुरु! आशीष सदा रहे तेरी,
तेरी दया पर चलती जिन्‍दगी मेरी!!
जब भी आए कोई मुश्किल,
तू ही दिखाए मुझको मंजिल!!
गोबिंद सिंह जी के जन्म दिवस की हार्दिक बधाई

वाहे गुरु का आशीष सदा मिले,
ऐसी है कामना मेरी
गुरु की कृपा से आएगी,
घर-घर में खुशहाली
हैप्पी गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2024

इंदौर में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा की धूम, शिलान्यास के दिन मनाई जाएगी राम दिवाली

Advertisement