Inkhabar logo
Google News
जैसा गुरु वैसा चेला… केजरीवाल के बाद अमानतुल्लाह खान पर ईडी का शिकस्त, 6 को होगी पेशी

जैसा गुरु वैसा चेला… केजरीवाल के बाद अमानतुल्लाह खान पर ईडी का शिकस्त, 6 को होगी पेशी

नई दिल्ली: ओखला के आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने बीते दिनों ईडी ने पूछताछ करने के लिए उन्हें हिरासत में लिया है. वहीं अब चार दिनों के लिए ईडी ने रिमांड पर लिया है. हालांकि अब अमानतुल्लाह को 6 सितंबर को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

रिमांड पर रखने की मांग

 

बता दें कि ओखला विधायक की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने इस कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि ये ‘तानाशाही’ है. वहीं गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट में ईडी ने 10 दिनों का रिमांड पर रखने की मांग की. वहीं कोर्ट ने मांग पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

जांच एजेंसी ने क्या कहा?

 

ईडी ने आप विधायक को विशेष न्यायाधीश राकेश स्याल के समक्ष पेश कर उन्हें 10 दिन की हिरासत में भेजने का गुजारिश किया. जांच एजेंसी ने कहा कि अमानतुल्लाह खान का मामले के अन्य आरोपियों और साक्ष्यों से आमना-सामना कराने की जरूरत है. आप विधायक की तरफ से पेश वकील ने मामले में उनकी गिरफ्तारी को चुनौती दी.

गुमराह करने की कोशिश

ईडी ने कहा कि इस पूरे मामले के मुख्य आरोपी खान हैं. जांच एजेंसी ने अदालत को बताया कि अपराध की आय का इस्तेमाल जो किया गया है, वो  संपत्ति खरीदने के लिए किया गया है और धन शोधन किया गया है. वहीं नकदी का भी इस्तेमाल किया गया है. एजेंसी को गुमराह करने की कोशिश की गई  है.

एक बार पेश हुए

एजेंसी ने आप विधायक पर सहयोग न करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है उन्हें 14 समन जारी किए गए, लेकिन वह सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद केवल एक बार ही पेश हुए  है. आप विधायक के खिलाफ धन शोधन का मामला दो प्राथमिकियां पर आधारित है, जिनमें से एक मामला सीबीआई द्वारा वक्फ बोर्ड में कथित अनियमितताओं से संबंधित है और दूसरा दिल्ली एसीबी द्वारा आय से ज्यादा संपत्ति रखने के मामले से संबंधित है.

 

ये भी पढ़ें: संभल जाओ रेपिस्ट… डॉक्टर ने तैयार की एंटी-रेप डिवाइस, लगाते ही चीख निकल जाएगी!

 

Tags

Aam Aadmi Party (AAP)aap mla amanatullah khan arrestedAmanatullah khanamanatullah khan arrestarvind kejriwal hindi newscourtDelhi High CourtEDguruinkhabarjudgekejriwal
विज्ञापन