नई दिल्ली: खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच विवाद शुरु हुआ था। बता दें कि सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू(Gurpatwant Singh Pannun Video) पर एनआईए ने सोमवार को केस दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक पन्नू का हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उसने एअर इंडिया से उड़ान भरने वाले यात्रियों को धमकी दिया था। एनआई ने घोषित आतंकवादी पन्नू के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 120बी, 153ए और 506 के तहत केस दर्ज किया है। इसके अलावा गैरकानूनी गतिविधियां अधिनियम के सेक्शन 10, 13, 16, 17, 18, 18बी और 20 के तहत भी केस को दर्ज किया गया है।
एनआईए के मुताबिक, पन्नू ने चार नवंबर को एक वीडियो जारी किया था। इस वीडियो में वो सिखों से कह रहा है कि वो एअर इंडिया की 19 नवंबर और इसके बाद की फ्लाइट से यात्रा नहीं करें क्योंकि उनकी जान को खतरा होगा। इतना ही नहीं एनआईए ने आगे कहा कि पन्नू(Gurpatwant Singh Pannun Video) भारत में आतंकी घटनाओं को बढ़ावा देने के लिए गलत संदेश फैला रहा है। साथ ही वो सिखों और अन्य धार्मिक समूहों के बीच नफरत बढ़ाने की लगातार कोशिश कर रहा है।
सूचना के मुताबिक भारत और अमेरिका की टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता के बाद हाल ही में विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कनाडा की बात करते हुए कहा कि हमारी पहली चिंता सुरक्षा है, जैसा कि आपने हाल ही में गुरपतवंत सिंह पन्नू का वीडियो देखा होगा जिसकी वजह से गंभीर सुरक्षा चितांए उभरती है। साथ ही हमने अपनी स्थिति बिल्कुल स्पष्ट कर दी है, हमें यह भी लगता है कि वे इसे समझते हैं।
इतना ही नहीं, भारत कनाडा सरकार से आए दिन पन्नू समेत अन्य खालिस्तानियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करता रहा है।
बता दें कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा था कि निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट शामिल हो सकते हैं। उसी समय इस आरोप को भारत सरकार ने खारिज करते हुए कहा था कि ट्रूडो ऐसे बयान राजनीति से प्रेरित होकर दे रहे हैं। ट्रूडो के बयान के बाद से भारत और कनाडा के बीच विवाद चल रहा है।
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के…
ताज होटल में एक युवक चार दिन तक रुका, सारी सुविधाएं लीं, लेकिन जब बिल…
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…
शिवराजपुर में किशोरी की मौत के मामले में खुलासा हुआ है कि युवक ने सेक्सवर्धक…