गुर्जर मर्डर केस: मामले का फरार आरोपी की 3 गाड़ियां जब्त, मकान पर चलेगा बुलडोजर,

राजस्थान: देवा गुर्जर हत्याकांड के फरार चल रहे आरोपी भैंरू गुर्जर अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है. पुलिस ने आरोपी पर पांच हज़ार का इनाम भी रखा है. लिहाजा पुलिस ने अब फरार आरोपी की संपत्तियों को जब्त करना शुरू कर दिया है. भैंरू गुर्जर पर शिकंजा कसने के लिये पुलिस अब उसके […]

Advertisement
गुर्जर मर्डर केस: मामले का फरार आरोपी की 3 गाड़ियां जब्त, मकान पर चलेगा बुलडोजर,

Amisha Singh

  • May 4, 2022 5:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

राजस्थान: देवा गुर्जर हत्याकांड के फरार चल रहे आरोपी भैंरू गुर्जर अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है. पुलिस ने आरोपी पर पांच हज़ार का इनाम भी रखा है. लिहाजा पुलिस ने अब फरार आरोपी की संपत्तियों को जब्त करना शुरू कर दिया है. भैंरू गुर्जर पर शिकंजा कसने के लिये पुलिस अब उसके मकान पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त करने की तैयारी में लग गई है. अभी तक पुलिस ने इस मामले में भैंरु गुर्जर की बोलेरो सहित दो अन्य कार को जब्त कर लिया है. शातिर बदमाश भैंरू गुर्जर ने कोटा के पास में लाखों रुपये की चारागाह भूमि पर कब्जा करके उस पर आलीशान मकान बना रखा है. अब पंचायत, पटवारी, तहसीलदार, पुलिस व SIT की टीम मिलकर अतिक्रमण करने की तैयारी कर रही है.

फरार आरोपी भैंरू करीब एक महीने से पुलिस की आंखों में धूल झोंककर छिपता फिर रहा है. भैंरू गुर्जर को पकड़ना पुलिस के लिये बड़ी चुनौती बन चुकी है. पुलिस के मुताबिक यदि आरोपी के मकान को ध्वस्त करने के बाद भी भैंरू गुर्जर पकड़ में नहीं आया तो उनकी संपत्तियों को भी कुर्क किया जायेगा. पुलिस की टीम बॉर्डर के आसपास के जंगलों को खंगाल रही है. लेकिन अभी तक इस मामले में फरार आरोपी भैंरू गुर्जर का कोई सुराग नहीं मिला है

4 अप्रेल को की गई थी देवा गुर्जर की हत्या

बीते 4 अप्रेल को चित्तौड़गढ़ एक सैलून में हथियारों से घिरे बदमाशों ने डॉन देवा गुर्जर की हत्या कर दी थी. जमीनी विवाद और पैसे की लेनदेन को लेकर करीब दो दर्जन आरोपी दिनदहाड़े देवा गुर्जर की हत्या की वारदात को अंजाम देकर भाग खड़े हुए थे. हत्या के बाद आरोपियों का भागते हुए वीडियो का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. देवा गुर्जर की हत्या के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर बवाल भी हुआ था. इस मामले में पुलिस अब तक भैरू गुर्जर के बेटे कालू और भाई बाबूलाल गुर्जर समेत 24 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. लेकिन अब भी बदमाश भैंरु गुर्जर अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

यह भी पढ़े:

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां

Advertisement