भोपाल। काला हिरण का शिकार करने वाले शिकारियों से मुठभेड़ में मारे गए पुलिसकर्मियों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान किया है. इस पूरी घटना पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मृतक पुलिसवालों को शहीद का दर्जा दिया जाएगा और उनके परिजनों को 1 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि मुठभेड़ जान गंवाने वाले तीनों पुलिसकर्मियों (राजकुमार जाटव, नीरज भार्गव और संतराम) का बलिदान बेकार नहीं जाएगा. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हमारे पुलिस कर्मियों ने शिकारियों का सामना करते हुए अपना बलिदान दिया है. अपराधियों की पहचान लगभग हो चुकी है. घटनास्थल पर पुलिस बल भेज दिया गया है और अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
काले हिरण के शिकारियों और पुलिसकर्मियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद पर देरी से पहुंचने पर ग्वालियर के आईजी को सरकार ने तत्काल हटाने का निर्णय लिया है।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मृतक पुलिसकर्मियों को शहीद का दर्जा दिया जाएगा और उनके परिवारों को 1 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. इसके साथ ही प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी. शहीद पुलिसकर्मियों का अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ किया जाएगा।
बता दें कि शिकारियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक एसआई समेत तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. जिसमें उपनिरीक्षक राजकुमार जाटव, आरक्षक संतराम और आरक्षक नीरज भार्गव का नाम शामिल है.
गौरतलब है कि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुना मे हुई इस घटना को लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये बहुत दुखद है. शिकारियों ने अपने आप को चारों तरफ से घिरा देखकर फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें हमारे एक SI, एक हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल शहीद हो गए. गृहमंत्री ने आगे बताया कि लगातार बदमाशों की घेराबंदी की जा रही है और जल्द उन्हें पकड़ लिया जाएगा।
एलपीजी: आम लोगों का फिर बिगड़ा बजट, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 50 रूपये हुआ महंगा
कामधेनु गाय, जिसे इच्छापूर्ति गाय के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय संस्कृति और…
मेटा के ओनरशिप वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अगले साल की शुरुआत से पहले…
बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर चल रहे विवाद के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने…
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष में रंगों का विशेष महत्व बताया गया है। लाल रंग न…
प्रभास स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म सलार: पार्ट 1 – सीजफायर की सक्सेस के बाद, इसके सीक्वल…
सीरिया में गृहयुद्ध के दौरान अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल असद को देश छोड़ना पड़ा था…