गुना मुठभेड़: भोपाल। मध्य प्रदेश के गुना इलाके में काले हिरण के शिकारियों द्वारा पुलिस टीम पर हमले के बाद अब गुना जिला प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. खबरों के मुताबिक कुछ संदिग्ध शिकारियों को हिरासत में लिया गया है और आरोपियों के ठिकाने से हथियार भी मिलने की […]
भोपाल। मध्य प्रदेश के गुना इलाके में काले हिरण के शिकारियों द्वारा पुलिस टीम पर हमले के बाद अब गुना जिला प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. खबरों के मुताबिक कुछ संदिग्ध शिकारियों को हिरासत में लिया गया है और आरोपियों के ठिकाने से हथियार भी मिलने की सूचना है. अभी आरोपियों के घरों में बुलडोजर की कार्यवाही हो रही है. बताया जा रहा है कि 10 थानों की पुलिस आरोपी शिकारियों की तलाश कर रही है।
बता दें कि इससे पहले गुना के आरोन थाना क्षेत्र के जंगल में शिकारियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया. शिकारियों ने 3 पुलिसकर्मियों आरोन थाने के एसआई, हेड कांस्टेबल व आरक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी।
काला हिरण का शिकार करने वाले शिकारियों से मुठभेड़ में मारे गए पुलिसकर्मियों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान किया है. इस पूरी घटना पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मृतक पुलिसवालों को शहीद का दर्जा दिया जाएगा और उनके परिजनों को 1 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि मुठभेड़ जान गंवाने वाले तीनों पुलिसकर्मियों (राजकुमार जाटव, नीरज भार्गव और संतराम) का बलिदान बेकार नहीं जाएगा. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हमारे पुलिस कर्मियों ने शिकारियों का सामना करते हुए अपना बलिदान दिया है. अपराधियों की पहचान लगभग हो चुकी है. घटनास्थल पर पुलिस बल भेज दिया गया है और अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
एलपीजी: आम लोगों का फिर बिगड़ा बजट, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 50 रूपये हुआ महंगा