नई दिल्लीः मध्य प्रदेश के गुना जिले में हुए दिल दहलाने वाले हादसे में 15 लोगों की मौत हो चुकी है। जो लोग मौत के मुंह में समाए हैं. हादसे में बचे युवक ने घटना का आंखों देखा हाल बताया है। अंकित कुशवाहा नामक युवक भी हादसे का शिकार हुई बस में सवार था। उसने जानकारी दी कि वह आगे वाली सीट पर बैठा था। वह गुना से आरोन जा रहा था। करीब आठ बजे होंगे, बस तेज रफ्तार में चल रही थी। अचानक बस किसी चीज से टकरा गई और देखते ही देखते पलटकर घिसटने लगी। और मैं फिर बेहोश हो गया था।
अंकित ने बताया कि जब आंख खुली तो मैं बाहर आया। लोग अंदर से बाहर निकलने के प्रयास में जुटे थे। लोग तड़प रहे थे, चीख रहे थे। तीन से चार लोगों को मैंने और मेरे दोस्त ने निकाला। उसके बाद बस में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कोई भी बस से बाहर नहीं निकल सका। मेरे मुताबिक लगभग 8-10 लोग बस में जिंदा जल गए।
अंकित ने आगे कहा कि सिकरवार बस थी, जो कि ट्रक में भिड़ी है। सेमरी के पास यह घटना घटित हुई और बस में 30 के लगभग सवारी मौजूद थी। मुझसे जब तक बना मैंने लोगो को निकलवाया फिर मेरे भी पैरों में दर्द होने लगा। बस में आग लगने की घटना के तुरंत बाद मौके पर आसपास के लोग जमा हो गए। सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। लोग जल रही बस और हादसे की जानकारी लेने रुकते रहे। पुलिसकर्मी भीड़ हटाने का कार्य करते रहे।
यह भी पढ़ें- http://Delhi : PM आवास देखकर गदगद हुए छात्र, प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर शेयर किया मुलाकात का वीडियो
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…