नई दिल्लीः गुना में बुधवार रात हुए हादसे में 13 लोगों की मौत के मामले में राज्य सरकार एक्शन मोड में है। बस का ना ही बीमा था और न ही फिटनेस। यहां तक की रोड टैक्स भी खत्म हो चुका था। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घटना में कार्रवाई करते हुए गुना आरटीओ रवि बरेलिया और सीएमओ बीडी कतरोलिया को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने कहा कि घटना में जो जिम्मेदार है, उसे नहीं बख्शा नहीं जाएगा।
गुना बस हादसे को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। इंदौर ट्रक ऑपरेटर एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सीएल मुकाती ने बताया है कि बस 15 साल पुरानी थी। आखिरकार यह बस कैसे सड़क पर चल रही थी ? उन्होंने परिवहन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, डॉ. मोहन यादव ने भी हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने की बात कही है।
बुधवार को गुना से आरोन जा रही बस की डंपर से टक्कर हो गई थी। इसके बाद बस आग की लपेटे में आ गई। हादसे में 13 लोगों की जान चली गई है। हादसा होने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पीडब्ल्यूडी और कृषि विभाग की समीक्षा बैठक टाल दी है। अब सीएम घायलों का हाल जानने गुना पहुंचे हुए हैं। सीएम मोहन यादव ने कहा कि मैंने हादसे को लेकर कलेक्टर-एसपी से बात की है। हम कोशिश करेंगे की ऐसी घटना दोबारा ना हो। सभी खतरनाक जगहों को चिन्हित कर ठीक किया जाएगा। घटना के लिए जिम्मेवार लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा।
जानकारी के मुताबिक जम्मू- कश्मीर के बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैना पर गाज गिरना तय है।…
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। झारखंड…
Virat Kohli: ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के साथ विराट कोहली का विवाद कोई नया नहीं है. सैम…
सियासी गलियारों में चल रही चर्चाओं की मानें तो नया बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीएम देवेंद्र…
WTC Final 2025 Lord's London: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच लंदन के लॉर्ड्स में…
Pro Kabaddi League 2024: हरियाणा स्टीलर्स ने फाइनल में पटना पाइरेट्स को हराकर इतिहास रच…