देश-प्रदेश

गुजराती वोटर्स को पसंद आए अमीर कैंडिडेट, कोई चाय वाला चुनाव लड़ता तो पक्का हार जाता

नई दिल्ली: गुजराती मूल तौर पर व्यापार पसंद हैं और गुजराती के बारे मे मशहूर है कि हर आदमी वहां पैसा कमाना बचपन से ही सीख जाता है. एक ऐसा राज्य जहां मोदी जैसे गरीब चाय बेचने वाले को पीएम बनने के लिए सीढ़ियां दी, उस गुजरात ने इस बार के विधानसभा चुनाव में चुन चुन कर अमीरों को वोट दिया. जो जितना अमीर उसका उतने वोट. जो जितना गरीब उसके हारने के चांस उतने ही ज्यादा. ये हम नहीं कर रहे बल्कि भारत में इलेक्शन सुधार के लिए काम कर रही संस्था एसोसिएशन डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) की एक रिपोर्ट के आंकड़े हैं.

अगर पार्टी और जाति की पसंद आप किनारे रख दें तो आप पाते हैं कि 182 कुल विधानसभा सीटों में से 75 ऐसी सीटें थीं. जहां वोटर्स ने चुनाव लड़ रहे कैंडिडेट्स में से जो सबसे ज्यादा अमीर था, उसको जिताया. यानी अमीरों के जीतने का औसत 41 फीसदी था. तो 38 फीसदी ऐसे कैंडिडेट चुनावों में जीते हैं, जो अपनी अपनी विधानसभा के उम्मीदवारो में दूसरे सबसे अमीर कैंडिडेट थे. यानी अमीर फैक्टर तो है ही, लेकिन वो अपने से अमीर कैंडिडेट से भी जीत पाए तो इसके लिए पार्टी, जाति या उनकी लोकप्रियता जैसे दूसरे फैक्टर जिम्मेदार रहे होंगे लेकिन उनकी अमीरी को नजरअंदाज करना मुश्किल है.

जबकि इन विधानसभा चुनावों में जीतने वाले करीब 12 फीसदी ऐसे कैंडिडेट भी हैं, जो अपनी अपनी विधानसभाओं में तीसरे सबसे अमीर कैंडिडेट थे, उन्होंने भी अपने से दो दो ज्यादा पैसेवालों को मात दी, लेकिन वो भी कम अमीर नहीं थे. जबकि चौथे स्थान पर रहने वाले केवल 2 फीसदी ही अमीर थे. ऐसे देखा जाए तो इस बार गुजरात विधानसभा में जितने भी उम्मीदवार पहुंचे हैं, वो घर से काफी मजबूत हैं और जाहिर है चुनाव जीतने के लिए उनके धन बल या प्रभाव की भी बड़ी भूमिका रही होगी, और उससे भी ज्यादा गुजरातियों की उस मनोदशा की भी भूमिका रही होगी, जो गरीबों से ज्यादा अमीर कैंडिडेट्स को पसंद करती है. मोदी के गुजरात में ये वाकई चौंकाने वाली बात है.

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार गुजरात विधानसभा के लिए जितने कैंडिडेट चुनावों में उतरे उनमें से 35 कैंडिडेट ऐसे भी थे, जिनके ऊपर कर्ज था और 190 ऐसे भी थे जिनके पास कोई एक लाख से भी कम की चल अचल सम्पत्ति थी. बड़े दुर्भाग्य की बात ये है कि इनमें से कोई भी नहीं जीता. जबकि उसके उलट इस चुनाव में खड़े होने वाले 373 करोड़पति उम्मीदवारों में से 36 प्रतिशत यानी 136 कैंडिडेट चुनाव जीतकर विधायक भी बन गए. जबकि जिनके पास 50 लाख से ज्यादा और 1 करोड़ से कम सम्पत्ति थी ऐसे भी 13.13 फीसदी उम्मीदवार जीतकर एमएलए बन गए. लेकिन जिनकी सम्पत्ति एक लाख से ज्यादा और पचास लाख से कम थी, वो केवल 1.94 फीसदी उम्मीदवार ही जीत पाए. यानी पैसा घटता गया और जीतने के चांसेज कम होते चले गए. इसका मतलब अगर आज की तारीख में गुजरात से कोई चाय वाला चुनाव में उतरकर विधायक बनने की ख्वाहिश पूरी नहीं कर पाता.

ये भी पढ़े

मालदीव के एक अखबार की विवादित टिप्पणी, PM मोदी को कहा- एंटी मुस्लिम

गुजरात में बीजेपी की जीत के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा EVM को भी माला पहनानी चाहिए- शिवसेना

 

Aanchal Pandey

Recent Posts

8 साल की बच्ची को आया कार्डियक अरेस्ट, मौके पर हुई मौत, जानें वजह

8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…

5 minutes ago

कुमार विश्वास के मां-बाप मेरे आगे हाथ जुड़ते हैं, बाबा रामदेव ने कसा तंज, कह दी ये बात

योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…

23 minutes ago

साधु हैं मोदी-योगी…, महाकुंभ के महामंच पर बालकानंद गिरी महाराज ने दिल खोलकर की PM-CM की तारीफ

iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…

47 minutes ago

बिहार की बहू ने शाहरुख खान की मन्नत को दिया टक्कर, जानें कौन है ये महिला ?

इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…

52 minutes ago

रमेश बिधूड़ी को CM का चेहरा बनाएगी बीजेपी! आतिशी बोलीं- मुझे गालियां देने वाले को मिला इनाम

सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…

59 minutes ago

कोहली का नहीं चला बल्ला तो पहुंच गए संत प्रेमानंद महाराज के यहां, मिला ऐसा आशीर्वाद

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…

1 hour ago