गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: चाय वाले से लेकर हाफिज सईद तक, PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें
गुजरात रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस मुझे इसलिए पसंद नहीं करती है क्योंकि मैं गरीब परिवार से आता हूं. उन्हें बता दूं कि मैं चाय बेचता था लेकिन देश नहीं बेचा.
November 27, 2017 6:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
गुजरात.विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चार रैलियों का आयोजन किया गया था. उनकी पहली रैली कच्छ में थी. दूसरी राजकोट (जसदण), तीसरी अमरेली के धारी में और चौथी रैली सूरत में आयोजित की गई. इन रैलियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने UPA सरकार के दौरान हुए घोटालों को गिनाया. नीचे 10 बिंदुओं में जानिए पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें-
मोदी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से सवाल किया कि आपने पाकिस्तान में आतंकी हाफिज सईद की रिहाई की सराहना क्यों की? डोकलाम विवाद के दौरान आखिर क्यों चीनी राजदूत को गले लगाया?
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरदार पटेल का अपमान करती है जिसे देश भूल नहीं सकता. साथ ही मोदी ने कहा कि कांग्रेस नोटबंदी से खुश नहीं है और इसके लिए मुझसे सवाल करती है. लेकिन मैं सरदार पटेल की धरती से आता हूं, गरीब को उसका हक देना जानता हूं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुझसे पूछती है कि मैं अपने भाषणों में नेहरू का नाम नहीं लेता जबकि वह अपने ही महान नेता बोस और कामराज को भूल चुकी है.
मोदी ने कहा कि कांग्रेस मुझे इसलिए नापसंद करती है क्योंकि मैं गरीब परिवार से आता हूं. उन्होंने बताया कि वह चाय बेचते थे लेकिन उन्होंने देश नहीं बेचा.
मोदी ने कहा कि मुंबई में हुए 26/11 के हमले और उरी हमले के जवाब में दोनों यूपीए और एनडीए की सरकार ने किस तरह अलग अलग जवाब दिया.
पीएम मोदी ने कहा, कि मैंने ये भी देखा कि हार के डर से कांग्रेस घबरा रही है और कांग्रेस की विचारधारा का बीजेपी के संकल्प ‘विकास और सुशासन’ से कोई मेल नहीं है.’
PM मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी का अहंकार इस समय चरम पर है. पिछले 22 वर्षों में गुजरात पूरी तरह बदल चुका है. यहां समाज अब नहीं बंट सकता क्योंकि अब यहां विकास होता है.’
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा, इंदिरा जी ने एक रात में मोरारजी भाई को मंत्रीमंडल से हटा दिया था, गरीबों के लिए बैंकों के दरवाजे तक नहीं खुलवाए. लेकिन वहीं जब NDA की सरकार बनी तो हमने सबसे पहला काम ये किया कि गरीबों के लिए जनधन योजना शुरू की.
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास न नीति है, न नियत है, न नेता है. कांग्रेस के अध्यक्षों का नाम देखने से ही वंशवाद का पता लग जाता है.
आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि कुछ साल पहले दिल्ली में एक नई पार्टी. वह पत्थर मांगने और गाली देने में ही पूरी ऊर्जा लगाने लगी.