नई दिल्ली. गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. ऐसे में राहुल गांधी भी पिछले दो दिनों से ट्विटर के जरिए ‘22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब’ शीर्षक के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर हैं. ऐसे में राहुल ने आज फिर पीएम मोदी पर सवाल दागा है. राहुल ने लिखा- ‘प्रधानमंत्रीजी से तीसरा सवाल: 2002-16 के बीच ₹62,549 Cr की बिजली ख़रीद कर 4 निजी कंपनियों की जेब क्यों भरी? सरकारी बिजली कारख़ानों की क्षमता 62% घटाई पर निजी कम्पनी से ₹3/ यूनिट की बिजली ₹24 तक क्यों ख़रीदी? जनता की कमाई, क्यों लुटाई?’
बता दें कि इससे पहले राहुल ने बुधवार को एक ट्वीट में लिखा था कि ‘गुजरात के हालात पर प्रधानमंत्रीजी से पहला सवाल: 2012 में वादा किया कि 50 लाख नए घर देंगे। 5 साल में बनाए 4.72 लाख घर। प्रधानमंत्रीजी बताइए कि क्या ये वादा पूरा होने में 45 साल और लगेंगे?’ बता दें कि राहुल के ये ट्वीट काफी चर्चा बटोर रहे हैं. गुरूवार को अगले ट्वीट में भी राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा था कि- ‘गुजरात के हालात पर प्रधानमंत्रीजी से दूसरा सवाल: 1995 में गुजरात पर क़र्ज़-9,183 करोड़, 2017 में गुजरात पर क़र्ज़-2,41,000 करोड़, यानी हर गुजराती पर- 37,000 रुपये का कर्ज…आपके वित्तीय कुप्रबन्धन व पब्लिसिटी की सज़ा गुजरात की जनता क्यों चुकाए?’
गौरतलब है कि इन दिनों गुजरात चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दल अपने अपने तरीके से राज्य की जनता को लुभाने में जुटे हुए हैं. ऐसे में राहुल के इस ट्वीट्स को कांग्रेस चुनावी रणनीति के रूप में प्रयोग कर रही है.
राहुल गांधी का BJP को जवाब, मेरी दादी और परिवार शिव भक्त हैं, हम धर्म की दलाली नहीं करते
आप अपने बालों की सही देखभाल करें ताकि बालों के झड़ने की समस्या से बचा…
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में अच्छे…
सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…