नई दिल्ली. गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. ऐसे में राहुल गांधी भी पिछले दो दिनों से ट्विटर के जरिए ‘22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब’ शीर्षक के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर हैं. ऐसे में राहुल ने आज फिर पीएम मोदी पर सवाल दागा है. राहुल ने लिखा- ‘प्रधानमंत्रीजी से तीसरा सवाल: 2002-16 के बीच ₹62,549 Cr की बिजली ख़रीद कर 4 निजी कंपनियों की जेब क्यों भरी? सरकारी बिजली कारख़ानों की क्षमता 62% घटाई पर निजी कम्पनी से ₹3/ यूनिट की बिजली ₹24 तक क्यों ख़रीदी? जनता की कमाई, क्यों लुटाई?’
बता दें कि इससे पहले राहुल ने बुधवार को एक ट्वीट में लिखा था कि ‘गुजरात के हालात पर प्रधानमंत्रीजी से पहला सवाल: 2012 में वादा किया कि 50 लाख नए घर देंगे। 5 साल में बनाए 4.72 लाख घर। प्रधानमंत्रीजी बताइए कि क्या ये वादा पूरा होने में 45 साल और लगेंगे?’ बता दें कि राहुल के ये ट्वीट काफी चर्चा बटोर रहे हैं. गुरूवार को अगले ट्वीट में भी राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा था कि- ‘गुजरात के हालात पर प्रधानमंत्रीजी से दूसरा सवाल: 1995 में गुजरात पर क़र्ज़-9,183 करोड़, 2017 में गुजरात पर क़र्ज़-2,41,000 करोड़, यानी हर गुजराती पर- 37,000 रुपये का कर्ज…आपके वित्तीय कुप्रबन्धन व पब्लिसिटी की सज़ा गुजरात की जनता क्यों चुकाए?’
गौरतलब है कि इन दिनों गुजरात चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दल अपने अपने तरीके से राज्य की जनता को लुभाने में जुटे हुए हैं. ऐसे में राहुल के इस ट्वीट्स को कांग्रेस चुनावी रणनीति के रूप में प्रयोग कर रही है.
राहुल गांधी का BJP को जवाब, मेरी दादी और परिवार शिव भक्त हैं, हम धर्म की दलाली नहीं करते
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…
आमतौर पर लोगों को लगता है कि बड़े लिंग वाले पुरुष ज्यादा आकर्षक और सेक्स…
दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी एड़ी-चोटी का ज़ोर…
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…