Gujjar Aarakshan Aandolan Live Update: राजस्थान में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के नेतृत्व में चल रहा गुर्जर आरक्षण आंदोलन हिंसक हो गया. कई जगह पथराव और आगजनी की घटनाएं हुई हैं. धौलपुर में आंदोलनकारियों और पुलिस की झड़प में 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए. करौली में धारा 144 लागू कर दी गई है. गुर्जरों ने दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग और NH-3 समेत कई जगहों पर सड़कें जाम की.
जयपुर. राजस्थान में एसबीसी कैटगरी में 4 फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर समाज के आंदोलन ने हिंसक रूप ले लिया है. गुर्जर आरक्षण आंदोलन के तीसरे दिन रविवार को कई जगहों पर आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई. आंदोलनकारियों की ओर से की गई पत्थरबाजी में धौलपुर में 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धौलपुर के साथ भरतपुर, सवाई माधोपुर और करौली जिले में आंदोलन का सबसे ज्यादा असर दिखाई दिया है. इन जिलों में कई जगहों पर आगजनी और पथराव हुआ है. प्रशासन ने आंदोलनकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए करौली में धारा 144 लागू कर दी है.
Rajasthan: Visuals from the site of the ongoing protest by Gujjar community in Sawai Madhopur. They are demanding 5% reservation. pic.twitter.com/NTT4QdCPG1
— ANI (@ANI) February 10, 2019
आंदोलनकारियों ने दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग और एनएच-3 समेत कई सड़कें भी जाम कर दी हैं, जिससे आवागमन बाधित हो गया है. गुर्जर आरक्षण आंदोलन के चलते अब तक 12 ट्रेनें रद्द हो चुकी हैं और 26 ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है.
13 trains of Northern Railway commencing on 10 February diverted due to the ongoing Gujjar protest in Kota Division, 5 trains commencing on 11 February diverted. pic.twitter.com/phQ2yFy9rQ
— ANI (@ANI) February 10, 2019
गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के करौली स्थित आवास पर जिला प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना का नोटिस चस्पा किया है. नोटिस में लिखा है कि बैंसला ने दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक जाम कर आंदोलन को उग्र किया है. जिसकी वजह से बीमार और जरूरतमंद लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा है.
Ajmer: Protestors block NH 8 in support of the ongoing reservation movement by Gujjar community. #Rajasthan pic.twitter.com/ZYBm0aqAJ2
— ANI (@ANI) February 10, 2019
उधर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुर्जर आंदोलन को लेकर कहा है कि कुछ उपद्रवी इस आंदोलन से जुड़ गए हैं. बैंसला ने लोगों से शांतिपूर्वक आंदोलन करने की अपील की है. साथ ही सरकार की तरफ से बातचीत के दरवाजे हमेशा खुले हैं.
सरकार पूरी तरह तैयार है, किस तरह भावनाओं का आदर करते हुए फैसले हों यह हमारी धारणा है, सरकार के द्वार वार्ता के लिए खुले हैं। pic.twitter.com/rxGYanVomG
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 10, 2019