गुजरात: भूपेंद्र सरकार 2.0 में किन चेहरों को मिल सकती है जगह? देखें लिस्ट

गुजरात: गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद आज भूपेंद्र पटेल दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। इससे पहले शनिवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से भूपेंद्र पटेल को दल का नेता चुना गया। जिसके बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने राज्यपाल […]

Advertisement
गुजरात: भूपेंद्र सरकार 2.0 में किन चेहरों को मिल सकती है जगह? देखें लिस्ट

Vaibhav Mishra

  • December 12, 2022 8:39 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

गुजरात:

गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद आज भूपेंद्र पटेल दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। इससे पहले शनिवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से भूपेंद्र पटेल को दल का नेता चुना गया। जिसके बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने राज्यपाल के पास जाकर सरकार बनाने का दावा पेश किया।

ऐसा होगा भूपेंद्र सरकार का मंत्रिमंडल

माना जा रहा है कि नई भूपेंद्र सरकार के मंत्रिमंडल में 20 से 22 विधायकों को जगह दी जा सकती है। जिसमें 9 कैबिनेट मंत्री और बाकी राज्य मंत्री बनाए जा सकते हैं। युवा, महिला और अनुभवी चेहरों के आधार पर मंत्रीमंडल का गठन किया जाएगा।

जातीय समीकरण भी ध्यान रखा जाएगा

भूपेंद्र सरकार के मंत्रिमंडल में 6 पाटीदारों को जगह मिलने की संभावना है। इसके साथ ही 7 ओबीसी, 5 आदिवासी नेताओं और दलित समुदाय के पांच विधायकों को मंत्री बनाए जाने की संभावना है। दो ब्राह्मण और एक क्षत्रिय चेहरे को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।

अब तक इन विधायकों को फोन आ चुका

बता दें कि भूपेंद्र सरकार में शामिल होने वाले मंत्रियों की आखिरी सूची तैयार कर ली गई है। जिन विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह दी जा रही है उन्हें फोन कर बताया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक इन विधायकों को फोन आ चुका है।

हर्ष संघवी
ऋषिकेश पटेल
कनुभाई देसाई
राघवजी पटेल
मूलुभाई बेरा
पुरुषोत्तम सोलंकी
कुंवरजी बावलिया
भानुबेन बाबरिया
कुबेर डिंडोर
बलवंत सिंह राजपूत
बचु खाबड
जगदीश पंचाल
मुकेश पटेल
भीखू सिंह परमार

गुजरात में बीजेपी ने बनाया नया रिकॉर्ड

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में 182 विधानसभा सीटों में से 156 सीटें जीतकर नया रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले साल 1985 में माधव सिंह सोलंकी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने 149 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं, साल 2002 में नरेंद्र मोदी की अगुआई में बीजेपी ने 127 सीटों पर जीत हासिल की थी। इस चुनाव में बीजेपी ने दोनों रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement