Advertisement

गुजरात में बदल रहा मौसम, मछुआरों के लिए चेतावनी जारी

जामनगर, गुजरात में मौसम बदलने वाला है, मौसम विभाग ने मछुआरों को एक जून तक समुद्र में न जाने की चेतावनी दे दी है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस दौरान समुद्र में तेज हवा चल सकती है, जो 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकते है. साथ ही कच्छ, मुंद्रा, नवा कंडला, जखोउ, […]

Advertisement
Gujarat Weather Update
  • May 30, 2022 7:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

जामनगर, गुजरात में मौसम बदलने वाला है, मौसम विभाग ने मछुआरों को एक जून तक समुद्र में न जाने की चेतावनी दे दी है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस दौरान समुद्र में तेज हवा चल सकती है, जो 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकते है. साथ ही कच्छ, मुंद्रा, नवा कंडला, जखोउ, नव लकी, जामनगर, ओखा, सलाया पोरबंदर समेत जो समुद्र किनारे वाले शहर है वहां भी 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि समुद्र किनारे ऊंची लहरें उठने की संभावनाएं हैं, ऐसे में मछुआरों को समुद्र किनारे न जाने की सलाह दी गई है.

मौसम विभाग द्वारा जो अलर्ट जारी किया गया है, उसके मुताबिक, अगले तीन दिनों में समुद्र में ऊंची लहरें उठ सकती हैं. ऐसे में मछुआरों ने अपनी मछली पकड़ने के सीजन को एक सप्ताह पहले ही बंद कर दिया है.

दिल्ली में बारिश ने मचाई तबाही

राजधानी दिल्ली और एनसीआर में आज अचानक मौसम का रुख बदल गया है. तेज आंधी के साथ-साथ कई इलाकों में भारी बारिश हुई, जिसके चलते लोगों को काफी नुकसान हुआ है. इस बीच मौसम विभाग ने बारिश का नया अलर्ट भी जारी कर दिया है. बताया गया है कि आज दिन भर मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहने वाला है.

बता दें भारी बारिश के चलते कई इलाकों पर पेड़ के पेड़ उखड़ गए, साथ ही मौसम की ख़राब स्थिति को देखते हुए इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से आठ फ्लाइट्स डायवर्ट भी की गई हैं.

हो रही है झमाझम बारिश

सोमवार दोपहर के बाद मौसम विभाग ने एनसीआर के कई इलाकों के लिए बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा के रोहतक, भिवानी, चरखी, दादरी, मटनहेल, झज्जर, फारुखनगर, कोसली, सोहाना, रेवाड़ी, पलवल, बावल, नूंह, औरंगाबाद, होडल में बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश के हाथरस के सिकंदर राव में भी बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है.

 

मूसेवाला हत्याकांड: 30 गोलियों से छलनी किया शरीर, DGP ने बताया क्यों घटाई सिंगर की सुरक्षा

Advertisement