गुजरात: अहमदाबाद में बन रही इमारत की लिफ्ट गिरी, 7 लोगों की मौत

गुजरात: गांधीनगर। गुजरात के अहमदाबाद से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। राज्य के अहमदाबाद शहर में निर्माणधीन इमारत की लिफ्ट गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल भी हुआ है। विश्वविद्यालय के पास है इमारत बताया जा रहा है कि निर्माणधीन इमारत […]

Advertisement
गुजरात: अहमदाबाद में बन रही इमारत की लिफ्ट गिरी, 7 लोगों की मौत

Vaibhav Mishra

  • September 14, 2022 12:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

गुजरात:

गांधीनगर। गुजरात के अहमदाबाद से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। राज्य के अहमदाबाद शहर में निर्माणधीन इमारत की लिफ्ट गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल भी हुआ है।

विश्वविद्यालय के पास है इमारत

बताया जा रहा है कि निर्माणधीन इमारत अहमदाबाद विश्वविद्यालय के पास है। एस्पायर-2 नाम की इस इमारत में पिछले कई दिनों से निर्माण कार्य चल रहा है। इसी दौरान आज बड़ा हादसा हो गया। अचानक सातवीं मंजिल की लिफ्ट टूटने से सात मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई है।

दो घंटे बाद मिली हादसे की सूचना

निर्माणधीन इमारत में हुए हादसे को लेकर अहमदाबाद के मेयर के.जे.परमार ने बताया है कि ये घटना सुबह 9:30 के आस-पास की है, लेकिन इमारत के बिल्डर ने हादसे की बात को छुपाया और करीब दो घंटे बाद पुलिस को सूचना दी।

बिल्डर के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई!

मेयर ने आगे कहा कि इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। अगर बिल्डर ने नगर निगम के किसी भी नियम को तोड़ा है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement