नई दिल्ली. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने शुक्रवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 70 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. बता दें कि गुजरात में 182 विधानसभा सीटों के लिए 9 और 14 दिसंबर को दो चरणों में चुनाव होंगे. वोटो की गिनती 18 दिसंबर को होगी. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में केंद्रीय चुनाव कमेटी ने इन नामों की घोषणा की. इस मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सहित बीजेपी चुनाव कमेटी से जुड़े दूसरे सदस्य मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री विजय रुपाणी अपनी परंपरागत सीट राजकोट पश्चिम से इस बार भी उम्मीदवार बनाए गए हैं, वहीं नितीनभाई पटले को मेहसाणा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. जीतुभाई वाघाणी को भावनगर पश्चिम, वासणभाई आहिर को अंजार, शंकरभाई चौधरी को वाव, परबत पटेल को थराद और केशाजी चौहाण को दीयोदर से प्रत्याशी बनाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति ने गुजरात चुनाव के लिए 182 विधानसभा सीटों में से लगभग 145 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर सहमति बना ली है.
कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए चारों विधायकों को पहली सूची में जगह मिली है. वहीं, बीजेपी के एक निवर्तमान विधायक का टिकट काटा गया है. बता दें कि राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के ये चारों विधायकों ने बीजेपी का साथ दिया था और तबसे वह बीजेपी के संपर्क में थे. साथ ही दो दिन पहले पद से इस्तीफा देने वाले पुलिस अधीक्षण पीसी बरांडा को भिलोड़ा से चुनाव मैदान में उतारा गया है.
बीजेपी की इस लिस्ट में 15 पाटीदार, दो चौधरी, आठ ठाकोर, पांच कोली, 06 छत्रिय, दो ब्राह्मणों और दो जैन समुदाये के लोगों को उम्मीदवार बनाया गया है. पहली लिस्ट में दो महिलाएं भी हैं.
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…