Inkhabar logo
Google News
गुजरात: पीएम मोदी बोले- फिर से स्थापित हो रहा है भारत का सांस्कृतिक गौरव

गुजरात: पीएम मोदी बोले- फिर से स्थापित हो रहा है भारत का सांस्कृतिक गौरव

पीएम मोदी का गुजरात दौरा:

गांधीनगर। प्रधानमंत्री मोदी के दो दिवसीय गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है। आज पीएम मोदी ने पंचमहल ज़िले के पावागढ़ पहाड़ी पर पुनर्विकसित कालिका माता मंदिर का दौरा किया और मंदिर का उद्घाटन किया। उन्होंने कालिका माता मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। इस दौरान उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौज़ूद थे।

सदियों बाद शिखर पर ध्वज फहरा रहा

प्रधानमंत्री मोदी ने पावागढ़ में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज सदियों बाद पावागढ़ मंदिर में एक बार फिर से मंदिर के शिखर पर ध्वज फहरा रहा है। ये शिखर ध्वज केवल हमारी आस्था और आध्यात्म का ही प्रतीक नहीं है। यह शिखर ध्वज इस बात का भी प्रतीक है कि सदियां बदलती हैं, युग बदलते हैं, लेकिन आस्था का शिखर शाश्वत रहता है।

सांस्कृतिक गौरव फिर से स्थापित हो रहा

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज भारत के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक गौरव फिर से स्थापित हो रहे हैं। आज नया भारत अपनी आधुनिक आकांक्षाओं के साथ-साथ अपनी प्राचीन धरोहर और प्राचीन पहचान को उसी उमंग और उत्साह के साथ जी रहा है। हर भारतीय उसपर गर्व कर रहा है।

कठिन थी पावागढ़ की यात्रा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहले पावागढ़ की यात्रा कठिन थी, लोग कहते थे कि कम से कम जीवन में एक बार माता के दर्शन हो जाएं। आज यहां बढ़ रही सुविधाओं ने मुश्किल दर्शन को सुलभ कर दिया। अब बच्चे, जवान, बुजुर्ग, दिव्यांग आसानी से मां के चरणों में आकर भक्ति और प्रसाद का लाभ ले सकते हैं।

100वें जन्मदिन पर मां से की मुलाकात

बता दें कि इससे पहले आज प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मां से मिलने के लिए भाई पंकज मोदी के घर पहुंचे। वहां पर उन्होंने करीब आधे घंटे तक परिवारवालों से मुलाकात की। इसके बाद वो वहां से निकल गए। बताया जा रहा है कि हीराबेन के 100वें जन्मदिन के अवसर पर वडनगर के हाटकेश्वर मंदिर में भी एक पूजा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पीएम मोदी शामिल हो सकते है।

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Tags

kalika mata templepm at kalika mata templePM modipm modi visit to gujaratकालिका माता मंदिरकालिका माता मंदिर में पीएमपीएम मोदीपीएम मोदी का गुजरात दौरा
विज्ञापन