गुजरात: PM मोदी ने राजकोट में नए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का किया उद्घाटन, CM भूपेंद्र और सिंधिया रहे मौजूद

राजकोट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त गुजरात दौरे पर हैं. यहां उन्होंने राजकोट में नए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया है. इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया है. रेस कोर्स ग्राउंड में आयोजित हुए कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय नागरिक उड्डयन […]

Advertisement
गुजरात: PM मोदी ने राजकोट में नए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का किया उद्घाटन, CM भूपेंद्र और सिंधिया रहे मौजूद

Vaibhav Mishra

  • July 27, 2023 5:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

राजकोट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त गुजरात दौरे पर हैं. यहां उन्होंने राजकोट में नए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया है. इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया है. रेस कोर्स ग्राउंड में आयोजित हुए कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे.

आज गुजरात के लिए बड़ा दिन

रेस कोर्स ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज राजकोट के साथ ही पूरे गुजरात और सौराष्ट्र के लिए बड़ा दिन है. मैं उन परिवारों के प्रति संवेदना जताना चाहता हूं, जिन्होंने प्राकृतिक आपदाओं के चलते काफी नुकसान उठाया है. सभी परिवारों की जिंदगी जल्द से जल्द सामान्य हो सके इसके लिए भूपेंद्र सरकार लगातार काम कर रही है, केंद्र सरकार भी इसमें हर संभव मदद कर रही है.

Advertisement