राजकोट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त गुजरात दौरे पर हैं. यहां उन्होंने राजकोट में नए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया है. इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया है. रेस कोर्स ग्राउंड में आयोजित हुए कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय नागरिक उड्डयन […]
राजकोट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त गुजरात दौरे पर हैं. यहां उन्होंने राजकोट में नए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया है. इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया है. रेस कोर्स ग्राउंड में आयोजित हुए कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे.
#WATCH | Gujarat: Prime Minister Narendra Modi inaugurates various development projects, at Race Course Ground in Rajkot pic.twitter.com/RKlBUfCAD3
— ANI (@ANI) July 27, 2023
रेस कोर्स ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज राजकोट के साथ ही पूरे गुजरात और सौराष्ट्र के लिए बड़ा दिन है. मैं उन परिवारों के प्रति संवेदना जताना चाहता हूं, जिन्होंने प्राकृतिक आपदाओं के चलते काफी नुकसान उठाया है. सभी परिवारों की जिंदगी जल्द से जल्द सामान्य हो सके इसके लिए भूपेंद्र सरकार लगातार काम कर रही है, केंद्र सरकार भी इसमें हर संभव मदद कर रही है.